विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2021

Yoga For Stomach Problems: खराब पाचन से हैं परेशान, तो डेली ये 3 योगासन करने से मिल सकता है फायदा

How To Get Rid Of Stomach Problems: योगासन पेट के स्वास्थ्य के लिए कितने फायदेमंद हैं इसका शायद आप अंदाजा भी न लगा सकें, लेकिन खराब पाचन से जुड़ी पेट की सभी समस्याओं को दूर करने के लिए योग एक नेचुरल उपाय हो सकता है. अनियमित जीवनशैली और खराब खानपान के कारण अक्सर पेट से जुड़ी किसी न किसी समस्या से जूझना पड़ता है.

Yoga For Stomach Problems: खराब पाचन से हैं परेशान, तो डेली ये 3 योगासन करने से मिल सकता है फायदा
How To Get Rid Of Indigestion: पेट की समस्याओं को दूर करने के लिए योगासन काफी फायदेमंद हैं

Yogasan For Stomach Problems: योगासन पेट के स्वास्थ्य के लिए कितने फायदेमंद हैं इसका शायद आप अंदाजा भी न लगा सकें, लेकिन खराब पाचन से जुड़ी पेट की सभी समस्याओं को दूर करने के लिए योग एक नेचुरल उपाय हो सकता है. अनियमित जीवनशैली और खराब खानपान के कारण अक्सर पेट से जुड़ी किसी न किसी समस्या से जूझना पड़ता है. इसमें अपच, कब्ज और एसिडिटी जैसी समस्याएं शामिल हैं. पेट की समस्याओं के लिए योगासन काफी लाभकारी हो सकते हैं. हर रोज सुबह कुछ योग आसनों को कर हेल्दी पाचन को बनाए रख सकते हैं. पेट की समस्याएं न सिर्फ बड़े बुजुर्गों को परेशान करती हैं बल्कि हर उम्र के लोग भी इन समस्याओं से जूझते हैं.

ज्यादातर बीमारियां पेट से ही शुरू होती है. ऐसे में पेट को हेल्दी रखने के लिए योग से बेहतर क्या हो सकता है. हेल्दी पाचन के नेचुरल तरीके में एक रामबाम उपाय हो सकता है. यहां पाचन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने के लिए कुछ योगासन दिए गए हैं जिनका आप रोजाना अभ्यास कर सकते हैं.

हेल्दी पाचन के लिए बेस्ट योगासन | Best Yogasan For Healthy Digestion

1. मत्स्यासन

इस योगासन से कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर रखने में मदद मिल सकती है, लेकिन ये पेट की समस्याओं को दूर करने के लिए रामबाण माना जाता है. मत्स्यासन पेट की सूजन को कम करने में कारगर माना जाता है. मत्स्यासन को करने के लिए दण्डासन में बैठ जाएं. दाएं पैर को बाएं पैर पर रखकर अपनी रीढ़ की हड्डी को सीधा रखें. अपने हाथों का सहारा लेते हुए पीछे की ओर अपनी कोहनियां टिकाकर लेट जाएं. पीठ और छाती ऊपर की ओर उठी और घुटने भूमि पर टिकाकर रखें. अब अपने हाथों से पैर के अंगूठे पकड़ें और गहरी सांस लेते रहें. इस बात का ध्यान रखें कि आपकी कोहनी जमीन से लगी होनी चाहिए.

matsyasanaYogasan For Stomach Problems: यह योगासन पेट की सूजन को कम करने में मदद कर सकता है

2. धनुरासन

यह एक योगासन पेट की समस्याओं को दूर करने काफी फायदेमंद माना जाता है. चाहे कब्ज हो या पेट की गैस धनुराशन पेट की इन सभी समस्याओं को दूर किया जा सकता है. अगर आप बी अपच की समस्याओं को दूर करना चाहते हैं तो धनुराशन आपके लिए रामबाण माना जाता है. धनुरासन के अभ्यास से कब्ज, पीठदर्द, पेट की सूजन, थकान और मासिकधर्म में फायदेमंद माना जाता है. सबसे पहले पेट के बल लेट जाएं. अब अपने घुटनों को मोड़कर कमर के पास ले जाएं और अपने तलवों को दोनों हाथों से पकड़ें. अब सांस लेते हुए अपनी छाती को जमीन से ऊपर उठाएं. अब अपने पैरों को आगे की ओर खीचें. अब अपना संतुलन बनाते हुए सामने देखें. इस आसन को करने के लिए थोड़े अभ्यास की जरूरत है इसलिए धीरे-धीरे इसका अभ्यास करें.

dhanurasana 620x350

Yogasan For Stomach Problems: धनुराशन में धनुष की तरह शरीर का आकार बनाया जाता है 

3. कपालभाति प्राणायाम

कपालभाति करने से भी पेट की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है. अगर आप रोजाना इस योगासन को करते हैं तो आपको पेट की सभी समस्याओं को दूर किया जा सकता है. कपालभाति प्राणायाम करने के लिए पद्मासन या वज्रासन में बैठ जाएं और अपनी हथेलियों को घुटनों पर रखें. अपनी हथेलियों की सहायता से घुटनों को पकड़कर शरीर को एकदम सीधा रखें. अब अपनी पूरी क्षमता का प्रयोग करते हुए सामान्य से कुछ अधिक गहरी सांस लेते हुए अपनी छाती को फुलाएं. इसके बाद झटके से सांस को छोड़ते हुए पेट को अंदर की ओर खीचें. इस प्राणायाम के अभ्यास से पेट को काफी फायदा हो सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com