विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2023

महिलाओं को क्यों खानी चाहिए काली किशमिश? सुबह खाली पेट इसका पानी भी है अमृत, जान लीजिए गजब फायदे

Black Raisins Benefits: काली किशमिश कई पोषक तत्वों से भरपूर होती है. खासकर महिलाओं के लिए काली किशमिश के फायदे बहुत शानदार हैं. यहां काली किशमिश का पानी पीने के कुछ स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानिए.

महिलाओं को क्यों खानी चाहिए काली किशमिश? सुबह खाली पेट इसका पानी भी है अमृत, जान लीजिए गजब फायदे
Black Raisins Benefits: काली किशमिश महिलाओं के लिए ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है.

Black Raisins Water Benefits: काली किशमिश न केवल अपने स्वादिष्ट स्वाद के लिए बल्कि कई स्वास्थ्य लाभों के लिए भी डाइट में शामिल की जानी चाहिए. लाल किशमिश की तरह काली किशमिश भी स्वास्थ्य के लिए कई फायदे देती है. जब पानी में भिगोया जाता है और ठीक से सेवन किया जाता है तो वे कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकते हैं. खासकर काली किशमिश महिलाओं के लिए ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है. न सिर्फ प्रेग्नेंसी बल्कि यौन स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए भी काली किशमिश को लाभकारी माना गया है. काली किशमिश का पानी भी सेहत के लिए चमत्कार कर सकता है. यहां इस सुपरफूड के गजब फायदे बताए गए हैं जिन्हें आपको मिस नहीं करना चाहिए. 

काली किशमिश का पानी पीने के स्वास्थ्य लाभ | Health Benefits of Drinking Black Raisin Water

काली किशमिश का पानी कैसे तैयार करें?

सबसे पहले किशमिश या मुनक्का को रातभर भिगोकर रखें और अगले दिन छानें. भिगोने से किशमिश के सभी विटामिन और खनिज पानी में मिल जाते हैं, जबकि शुगर की मात्रा कम हो जाती है. यह प्रक्रिया शरीर, बालों और त्वचा के लिए इसके लाभों को और भी बढ़ा देती है.

महिलाओं के लिए काली किशमिश के फायदे

काली किशमिश में अमीनो एसिड होता है जो यौन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में योगदान देता है. अमीनो एसिड संभावित रूप से गर्भधारण की संभावना को भी बढ़ा सकता है. इनमें एल-आर्जिनिन की मौजूदगी गर्भाशय और अंडाशय में ब्लड फ्लो को बढ़ाती है.

ये भी पढ़ें: हल्दी में मिलाकर लगा लें ये चीज, 7 दिन में कुदरती सफेद दांतों पर जमी पीली परत हो जाएगी साफ, दांत दिखेंगे चटक सफेद

स्किन के लिए फायदेमंद है काली किशमिश

काली किशमिश में मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट स्किन को पोषण देने में मदद करते हैं. इसके डिटॉक्सिफाइंग और एंटी-एजिंग गुण त्वचा को साफ, चमकदार और मजबूत बनाते हैं. विटामिन सी मुंहासे को रोकने में भी सहायता करती है और रेगुलर सेवन से मुंहासे की घटना कम हो सकती है. एक कप पानी में 8-10 काली किशमिश भिगोकर खाली पेट पीना त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकता है.

Latest and Breaking News on NDTV

प्रजनन क्षमता बढ़ाने में मददगार

प्रजनन क्षमता को बढ़ाने के लिए वाली काली किशमिश का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है. इसे रातभर भीगने दें और अगले दिन छान लें. किशमिश को पीसकर उसका रस निकाल लीजिए. इस मिश्रण को पिएं.

गर्भावस्था के दौरान करें सेवन

काली किशमिश को गर्भावस्था के दौरान अपनी डाइट का हिस्सा बनाना चाहिए. गर्भावस्था के दौरान काली किशमिश को पानी में भिगोने से कब्ज से प्रभावी रूप से राहत मिल सकती है. इसके अलावा काली किशमिश के पानी को डाइट में शामिल करने से गर्भवती महिलाओं को कई लाभ मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: चेहरे से काले दाग धब्बे और गंदगी से फीकी पड़ गई है त्वचा तो नेचुरल ग्लो पाने के लिए करें ये 4 काम

काली किशमिश में होता है भरपूर आयरन 

गर्भावस्था के दौरान आयरन की कमी एक आम चिंता है. काली किशमिश आयरन का एक बेहतरीन स्रोत है और काली किशमिश के पानी के रूप में इसका नियमित सेवन एनीमिया को रोकने और हीमोग्लोबिन लेवल को बनाए रखने में मदद कर सकता है.

इम्यून सिस्टम को बढ़ावा देता है

गर्भावस्था के दौरान इम्यून सिस्टम में बदलाव आते हैं. कई विटामिन और मिनरल से भरपूर काली किशमिश का पानी, इम्यून सिस्टम को मजबूत कर सकता है, जो सामान्य बीमारियों और इंफेक्शन से सुरक्षा प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें: टॉयलेट जाने से पहले खाली पेट चबा लें ये पत्ता, शौच के रास्ते निकल जाएगी सारी पेट की गंदगी, कब्ज से मिलेगा छुटकारा

ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखता है

ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव गर्भावस्था के दौरान जोखिम पैदा कर सकता है, जिससे कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. काली किशमिश के पानी में मौजूद पोटेशियम ब्लड प्रेशर लेवल को स्थिर बनाए रखने में योगदान देता है, जिससे इन कॉम्प्लीकेशन्स की संभावना कम हो जाती है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com