विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2019

वजन कम करने के लिए करें ये 3 एक्सरसाइज, गायब हो जाएगी पेट पर जमी वसा!

Exercises For Burning Belly Fat: पेट और कमर की चर्बी कम करने के उपाय तलाशने से अच्छा है कि आप अपने आहार में सही बदलाव करें और पेट कम कैसे करें का जबाव खुद को व्यायाम (Weight Loss Exercise) के जरिए दें. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह तीन तरह की एक्सरसाइज (Belly Fat Exercise) कर तेजी से पेट की चर्बी और मोटापे को घटा सकते हैं. 

वजन कम करने के लिए करें ये 3 एक्सरसाइज, गायब हो जाएगी पेट पर जमी वसा!
Tips to Lose Belly Fat : पेट पर जमी वसा को कम करने के लिए आहार के साथ साथ व्यायाम भी करें.

Exercises For Burning Belly Fat: पेट पर जमी चर्बी, वह वसा है जिसे घटाना सबसे मुश्किल होता है. पेट पर जमी चर्बी के कारण कई हो सकते हैं, लेकिन इससे झुटकारा पाने के लिए आपको पसीना बहाना ही होगा. अक्सर लोग पूछते हैं कि पेट की चर्बी कैसे घटाए या पेट की चर्बी कम (Belly Fat) करने के उपाय क्या हैं. कुछ लोग तो केवल 7 दिनों में पेटी की चर्बी घटाने जैसे दावे भी करते हैं. पेट की चर्बी को कैसे कम करें यह एक जटिल सवाल है. इसके लिए आपको कई जवाब मिल सकते हैं. लेकिन पेट की चर्बी कम (Reduce Belly Fat) करने के लिए उपाय अपनाने से पहले यह जान लें कि आप इसे जितना प्राकृतिक तरीके से कम करेंगे उतना ही आपकी सेहत के लिए अच्छा है. पेट की चर्बी कम करने की दवा भी बाजार में दी जाती है. लेकिन सावधान रहें यह आपकी सेहत को प्रभावित कर सकती है और कई दूसरी परेशानियों की वजह बन सकती है. पेट और कमर की चर्बी कम करने के उपाय तलाशने से अच्छा है कि आप अपने आहार में सही बदलाव करें और पेट कम कैसे करें का जबाव खुद को व्यायाम (Weight Loss Exercise) के जरिए दें. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह तीन तरह की एक्सरसाइज (Belly Fat Exercise) कर तेजी से पेट की चर्बी और मोटापे को घटा सकते हैं. 

दही और योगर्ट वजन घटाने और हड्डियों के लिए हो सकते हैं लाभदायक, जानें दोनों का फर्क और फायदे

Belly Fat Exercises: जानें उस वर्कआउट के बारे में जिससे वजन के साथ ही बैली फैट होगा कम

वजन कम करने और पेट की चर्बी घटाने के लिए करें ये 3 एक्सरसाइज | 3 Best Exercise For Weight Loss And Belly Fat

वजन कम करने और पेट की चर्बी घटाने के लिए रस्सा कूदना यानी स्किपिंग :

अगर आप नियमिन व्यायाम के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं. तो आप रोजाना कुछ समय रस्सी कूद सकते हैं. एक्सपर्टस की मानें तो रोजाना 10 मिनट तक रस्सी कूदना 8 मिनट की जॉगिंग के बराबर हो सकता है. तो अगर आप घर से बाहर नहीं जा पाते हैं तो नियमित रूप से 10 से 15 मिनट तक स्किपिंग कर सकते हैं यह आपको 200-300 कैलोरी जलाने में मदद कर सकता है.

6 तरीके आजमाकर जानें आप फिट हैं या नहीं

1500-Calorie Diet Plan: नहीं रहेगा पेट खाली, वजन भी होगा कम

वजन कम करने और पेट की चर्बी घटाने के लिए सैर करें :

idsj766

Weight Loss And Belly Fat: पेट पर जमी चर्बी को घटाने के लिए सैर करें.

अगर आपकी सेहत ठीक नहीं रहती या उम्र ज्यादा है या डॉक्टर ने मुश्किल व्यायाम करने से मना किया है, तो भी आप वजन कम करने के लिए सैर का सहारा ले सकते हैं. जी हां, अगर आप जिम नहीं जा सकते तो वॉक करें.

वजन घटाने के लिए अपनाएं रिवर्स डाइटिंग, जल्द दिखेगा असर

वजन कम करने और पेट की चर्बी घटाने के लिए स्विमिंग यानी तैराकी:

v9v0v34o

Weight Loss And Belly Fat: वजन कम करने में भी स्विमिंग मददगार होती है. Photo Credit: iStock

इस बात को कौन नहीं मानता कि स्विमिंग बेस्ट एक्सरसाइज है. इसमें आप एक ही काम करते हुए अपने पूरे शरीर के लिए एक्सरसाइज करते हैं. यह आपके पेट पर जमी वसा को कम करती है, शरीर को शेप में लाती है और हां वजन भी कम करती है. तो अपने लिए समय निकल कर स्विमिंग को चुनें. एक ओर तो यह आपको रिलेक्स करेगी वहीं दूसरी और फिट भी बनाएगी. 

Weight Loss: वो 4 हेल्दी पोस्ट वर्कआउट प्रोटीन शेक जो वजन घटाने में हैं मददगार, जानें विधि

और खबरों के लिए क्लिक करें.

भारत में 63 फीसदी कामकाजी पेशेवरों का वजन है ज्यादा: रिपोर्ट

Pomegranates: वजन होगा कम, टाइप-2 डायबिटीज नहीं करेगी परेशान, जमकर खाएं अनार

बाहर का खाना खाने के बावजूद नहीं बढ़ेगा वजन, अपनाए ये टिप्स

आपकी देर रात की भूख को शांत कर सकते हैं ये 7 हेल्‍दी स्‍नैक्‍स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com