![मोरिंगा की पत्तियों का पानी पीने से क्या होता है? 1 महीने तक पीने से जो होगा आप सोच भी नहीं सकते मोरिंगा की पत्तियों का पानी पीने से क्या होता है? 1 महीने तक पीने से जो होगा आप सोच भी नहीं सकते](https://c.ndtvimg.com/2024-07/k35uaddg_moringa-leaves_625x300_01_July_24.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Moringa Water Benefits: मोरिंगा को सहजन के नाम से भी जाना जाता है. ये एक ऐसा पेड़ है जिसके लगभग सभी भाग, जैसे कि पत्तियां, फल, फूल और जड़ें, स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं. खासतौर पर मोरिंगा की पत्तियों का पानी पीना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना गया है. हम आपको मोरिंगा की पत्तियों का पानी पीने के कुछ अद्भुत फायदों के बारे में बता रहे हैं. अगर आप एक महीने तक रोजाना मोरिंगा की पत्तियों का पानी पीते हैं, तो आपको जो फायदे मिलेंगे, उसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. अगर आप भी हेल्दी और सेहतमंद जीवन जीना चाहते हैं, तो इस जानिए मोरिंगा की पत्तियों के पानी के चमत्कारी गुण.
मोरिंगा की पत्तियों के पानी के फायदे | Benefits of Moringa Leaves Water
1. पोषक तत्वों से भरपूर
मोरिंगा की पत्तियों में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन बी, आयरन, कैल्शियम, पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ये सभी पोषक तत्व हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी हैं.
2. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर
मोरिंगा की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ये एंटीऑक्सीडेंट हमारे शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करते हैं.
यह भी पढ़ें: रोज एक मुठ्ठी इस चीज के बीज खा लिए तो, आप सोच भी नहीं सकते कितने होंगे फायदे
3. इम्यूनिटी बूस्टर
मोरिंगा की पत्तियों का पानी पीने से हमारी इम्यूनिटी भी बढ़ती है. इसमें मौजूद विटामिन सी और अन्य पोषक तत्व हमारी इम्यूनिटी क्षमता को मजबूत करते हैं.
4. पाचन तंत्र को स्वस्थ रखें
मोरिंगा की पत्तियों में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जो हमारे पाचन तंत्र को हेल्दी रखने में मदद करती है. ये कब्ज की समस्या को दूर करने में भी मदद करते हैं.
5. वजन घटाने में मददगार
मोरिंगा की पत्तियों का पानी पीने से वजन घटाने में भी मदद मिलती है. इसमें मौजूद फाइबर और अन्य पोषक तत्व हमें लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराते हैं, जिससे हमें कम भूख लगती है.
यह भी पढ़ें: क्या बिना एक्सरसाइज के फैट और वजन कम कर सकते हैं? जानिए शरीर की चर्बी कम करने का सही तरीका
6. त्वचा और बालों के लिए लाभकारी
मोरिंगा की पत्तियों में मौजूद विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट हमारी त्वचा और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं. ये त्वचा को चमकदार बनाने और बालों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं.
7. हड्डियों को मजबूत बनाएं
मोरिंगा की पत्तियों में कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे खनिज पाए जाते हैं, जो हमारी हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं.
8. ब्लड शुगर को कंट्रोल करें
मोरिंगा की पत्तियों का पानी पीने से ब्लड शुगर को भी कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. आप इसे डायबिटीज के लिए नेचुरल उपाय के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इन 5 कारणों से बनती है पेट में गैस, अपच और एसिडिटी, छुटकारा पाने के लिए आज से छोड़ ये दें अपनी ये आदतें
9. हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद
मोरिंगा की पत्तियों में मौजूद पोषक तत्व हमारी हार्ट हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं. ये कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने और हार्ट डिजीज के खतरे को कम करने में मदद करते हैं.
मोरिंगा की पत्तियों का पानी बनाने का तरीका
मोरिंगा की पत्तियों का पानी बनाना बहुत ही आसान है. आप ताजी या सूखी पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- कुछ ताजी या सूखी मोरिंगा की पत्तियां लें.
- उन्हें पानी में अच्छी तरह धो लें.
- एक बर्तन में पानी उबालें और उसमें पत्तियों को डाल दें.
- 5-10 मिनट तक उबालें.
- पानी को छान लें और ठंडा होने दें.
- आप इसमें नींबू का रस या शहद भी मिला सकते हैं.
रोजाना कितनी मात्रा में मोरिंगा की पत्तियों का पानी पीना चाहिए?
रोजाना एक गिलास मोरिंगा की पत्तियों का पानी पीना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. मोरिंगा की पत्तियों का पानी हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसका नियमित सेवन हमें कई बीमारियों से बचाने और हेल्दी रखने में मदद करता है.
Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए...
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं