विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 30, 2023

दुनिया के सभी सफल लोग सुबह जरूर करते हैं ये 9 काम, जानें इन मॉर्निंग हैबिट्स को फॉलो करने के पीछे का राज

Morning habits: आपको पता है कि सफल लोग सुबह उठने के बाद सबसे पहले क्या करना पसंद करते हैं? अगर नहीं तो यहां जानिए दुनिया में जितने भी सफल लोग हैं वे सुबह कौन सा रूटीन फॉलो करते होंगे.

Read Time: 4 mins
दुनिया के सभी सफल लोग सुबह जरूर करते हैं ये 9 काम, जानें इन मॉर्निंग हैबिट्स को फॉलो करने के पीछे का राज
Morning habits: आजकल हर कोई अपने दिन की शुरुआत अपने स्मार्टफोन को देखकर करता है.

Morning Routine: सभी का अपना अलग मॉर्निंग रूटीन है. कोई सुबह जल्दी उठता है तो कोई देर से, कोई टहलने जाता है तो कोई घर पर ही एक्सरसाइज करता है, लेकिन अगर हम बहुत सफल लोगों की सुबह की आदतों के बारे में बात करें तो वे बिल्कुल अलग नहीं होते. आजकल हर कोई अपने दिन की शुरुआत अपने स्मार्टफोन को देखकर करता है, लेकिन आपको पता है कि सफल लोग सुबह उठने के बाद सबसे पहले क्या करना पसंद करते हैं? बेहद सफल लोगों की सुबह की ये पांच आदतें आपके दिन की शुरुआत करने में मदद करेंगी ताकि आप ज्यादा फोकस और प्रोडक्टिविटी हासिल कर सकें.

सफल लोगों की सुबह की 9 आदतें | 9 morning habits of successful people 

1. बिना अलार्म के उठना

हममें से बहुत से लोग सुबह उठने के लिए अलार्म की मदद लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सक्सेफुल लोग बिना किसी अलार्म के जागने के समर्थक रहते हैं. कहते हैं कि ज्यादातर सफल लोग इसी तरह के रूटीन को फॉलो करते हैं.

पेट साफ न होने से उल्टी का होता है मन तो सुबह घर से खाकर निकलें ये 2 चीजें, कब्ज होगी दूर और हल्का हल्का करेंगे फील

2. वे व्यायाम करते हैं

जैसे ही सूरज उगना शुरू होता है सफल लोग अपने दिन की शुरुआत एक्सरसाइज से करते हैं. कई लोग टहलना पसंद करते हैं तो कुछ दौड़ना. यह उन्हें पूरे दिन के लिए एनर्जेटिक बनाता है.

6hocmir

3. वे मेडिटेशन करते हैं

कहते हैं कि सफल लोग हर सुबह व्यायाम करते हैं, लेकिन प्रोटीन से भरे नाश्ते के बाद वह 10 मिनट ध्यान में बिताते हैं. वह इस अभ्यास को प्राइमिंग मानते हैं, जो योग तकनीकों को माइंडफुलनेस के साथ मिलाता है. उन्हें इससे एनर्जी मिलती है और दिन के लिए उनके सकारात्मक इरादे तय होते हैं.

इन 5 लोगों के शरीर में होती है विटामिन बी12 की बहुत ज्याद कमी, इन लक्षणों से पहचानें, जानें क्या खाकर करें दूर

4. वे हेल्दी नाश्ता करते हैं

सफल लोग अपने दिन की शुरुआत किसी खेल, टहलने, दौड़ने या साइकिलिंग से करते हैं और इसके बाद नाश्ता करते हैं और अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं.

apjsfie8

5. वे अपने पालतू जानवरों के साथ समय बिताते हैं

कहा ये भी जाता है कि कई सफल लोग सुबह अपने पालतू जानवरों के साथ समय बिताते हैं और ये उनका डेली का रूटीन होता है. पालतू जानवरों को खाना खिलाना या उन्हें टहलाना.

6. न्यूज पेपर पढ़ना

सफल लोग सुबह एक और काम जो वे करते हैं वह है सुबह का अखबार पढ़ना. सफल लोग समाचार पढ़ने में बड़े शौकीन माने जाते हैं.

दूध नहीं पीना चाहते हैं तो हड्डियों में कैल्शियम भरने के लिए इन 5 ड्रिंक्स को डाइट में कर लें शामिल

7. वे इंप्रूवमेंट के बारे में सोचते हैं

सफल लोग अपने दिन के लिए बेहतर, प्रोडक्टिव बनाने का प्रयास करते हैं. सुबह उठने के बाद एक्टिव रहते हैं, नाश्ता करते है और इंप्रूवमेंट को लेकर काम करते हैं.

प्रजनन क्षमता को बढ़ाने के लिए करें ये 7 काम, आज ही छोड़ दें ये आदतें...

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Eid-ul-Adha 2024: बकरीद दावत पर ऐसे बनाएं बैलेंस मील, फिटनेस और सेहत दोनों रहेंगे चकाचक
दुनिया के सभी सफल लोग सुबह जरूर करते हैं ये 9 काम, जानें इन मॉर्निंग हैबिट्स को फॉलो करने के पीछे का राज
Explainer: कब और कैसे मिले हमें विटामिन्स, विटामिन परिवार की पूरी कहानी...
Next Article
Explainer: कब और कैसे मिले हमें विटामिन्स, विटामिन परिवार की पूरी कहानी...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;