विज्ञापन
Story ProgressBack

प. बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में बड़ा ट्रेन हादसा, मालगाड़ी की कंचनजंगा एक्सप्रेस से टक्कर, 9 लोगों की मौत

मालगाड़ी की कंचनजंगा एक्सप्रेस से टक्कर हो गई है. यह हादसा जलपाईगुड़ी के पास हुआ है. कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदह जा रही थी. 

Read Time: 4 mins

प. बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. यहां मालगाड़ी की कंचनजंगा एक्सप्रेस से टक्कर हो गई है. यह हादसा जलपाईगुड़ी के पास हुआ है. कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदह जा रही थी. टक्कर के कारण कंचनजंगा ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गई हैं. पीटीआई के मुताबिक इस हादसे में 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है और 50 लोग घायल हो गए हैं. हादसे में किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई है और सभी घायल खतरे से बाहर हैं. इसके अलावा सभी यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इस हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दुख व्यक्त करते हुए पोस्ट किया है.

ममता बनर्जी ने एक्स पर इस हादसे के बारे में बात करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, "दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर मैं स्तब्ध हूं. विस्तृत जानकारी का इंतज़ार है, बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई है. बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. हमने युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है."

मौके पर पहुंची एनडीआरफ की टीम और एंबुलेंस

कंजनजंगा एक्सप्रेस में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी ने सिग्नल पार कर दिया और कंचनजंगा ट्रेन के पिछले हिस्से से टकरा गई. कंचनजंघा के दो पार्सल और गार्ड कोच में टक्कर हुई है. लोगों के रैस्क्यू के लिए मौके पर एनडीआरएफ, डिवीजनल टीम और 15 एंबुलेंस पहुंच गई हैं. रेल मंत्री, राज्यमंत्री मंत्रालय के वॉर रूम से इस घटना का जायजा ले रहे हैं. साथ ही इस हादसे में दो लोगों की मौत की भी संभावना जताई जा रही है. 

राज्य सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

लोगों की सहायता के लिए राज्य सरकार द्वारा कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. 

सियालदह के लिए हेल्प डेस्क नंबर -033-23508794, 033-23833326 
जीएचवाई स्टेशन का हेल्प डेस्क नंबर - 03612731621, 03612731622, 03612731623 
एलएमजी हेल्पलाइन नंबर - 03674263958, 03674263831, 03674263120, 03674263126, 03674263858 
कटिहार हेल्पलाइन नंबर - 09002041952, 9771441956 
लुमडिंग हेल्पलाइन नंबर- 0367-4263126, 0367-4263858

घटनास्थल पर युद्धस्तर पर हो रहा है बचाव कार्य

अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है. बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं".

रेल मंत्री कुछ ही देर में घटनास्थल के लिए रवाना होंगे. रेल मंत्रालय के वॉर रूम से घटनास्थल पर रखी जा रही है नजर. 

प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्घटना स्थल पर स्थिति का जायजा लिया

पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया. प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है. रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी भी दुर्घटना स्थल पर जा रहे हैं.

मृतकों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

प्रधानमंत्री @narendramodi ने घोषणा की है कि पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

लालू प्रसाद यादव ने घटना पर पोस्ट की शेयर

लालू प्रसाद यादव ने सवाल उठाते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, "देश में हो रहे रेल हादसों का जिम्मेदार कौन है?"

इस टक्कर में कंचनजंगा एक्सप्रेस के चार डिब्बे और पांच कंटेनर तथा मालगाड़ी का इंजन शामिल था. कंचनजंगा एक्सप्रेस के बाकी हिस्से को दुर्घटनास्थल से दूर ले जाया गया है. साथ ही दूसरी ट्रेनों की आवाजाही के लिए पैरलल रूट का इस्तेमाल किया जा रहा है. 

ट्रेन दुर्घटना पीड़ितों को 10 लाख रुपये का मुआवज़ा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को बधाई के बहाने इशारे ही इशारे में क्या कह गए राहुल और अखिलेश
प. बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में बड़ा ट्रेन हादसा, मालगाड़ी की कंचनजंगा एक्सप्रेस से टक्कर, 9 लोगों की मौत
बेटा चाहिए था... दिल्ली के एक परिवार ने जन्म होते ही दो नवजात बच्चियों की ली जान
Next Article
बेटा चाहिए था... दिल्ली के एक परिवार ने जन्म होते ही दो नवजात बच्चियों की ली जान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;