विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2024

कभी सोचा है शरीर में कैसे बहता है खून? क्या आपको पता है कितनी तरह की होती हैं नसें, जानें आर्टरी, वेन्स और कैपिलरीज का अंतर और इनके काम

Artery vs Vein vs Capillary: हमारे शरीर में 60 हजार मील से भी अधिक लम्बाई में ब्लड वेसल्स (रक्त वाहिकाओं) का एक शानदार नेटवर्क है. इस अद्भुत संचार प्रणाली में तीन प्रकार की रक्त वाहिकाएं धमनियां, नसें या शिराएं और केशिकाएं शामिल हैं.

कभी सोचा है शरीर में कैसे बहता है खून? क्या आपको पता है कितनी तरह की होती हैं नसें, जानें आर्टरी, वेन्स और कैपिलरीज का अंतर और इनके काम
Artery vs Vein vs Capillary: धमनी बनाम शिरा बनाम केशिका, तीनों के बीच क्या है सबसे बड़ा अंतर.

Types of blood vessels: आपसी बातचीत में हम सब चर्चा करते हैं कि मानव शरीर जटिलताओं की खान है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन का भी जिक्र सबसे ज्यादा होता है. बॉडी में ये पूरा सिस्टम काफी दिलचस्प है. हमारे शरीर में 60 हजार मील से भी अधिक लम्बाई में ब्लड वेसल्स (रक्त वाहिकाओं) का एक शानदार नेटवर्क है. इस अद्भुत संचार प्रणाली में तीन प्रकार की रक्त वाहिकाएं धमनियां, नसें या शिराएं और केशिकाएं शामिल हैं. ये तीनों ही आपके पूरे शरीर  में ब्लड पहुंचाने में अहम भूमिका निभाती हैं.  

इसी बारे में ज्यादा जानकारी के लिए एनडीटीवी ने इस बारे में मैक्स, बीएलके दिल्ली में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी विभाग के सीनियर कंसलटेंट डॉ. विकास ठाकरान (Sr Cardiologist) से. डॉक्टर विकास ठाकरान ने बताया ''धमनियां रक्त को हृदय से शरीर के दूसरे अंगों तक ले जाती हैं. जबकि शिराएं ब्लड को हृदय की ओर ले जाती हैं. फुफ्फुसीय रक्त वाहिकाओं के अपवाद के साथ, धमनियां ऑक्सीजन से लैस खून ले जाती हैं और नसें ऑक्सीजन रहित रक्त ले जाती हैं.''

कैसे पता चलेगा कि रक्त वाहिका एक धमनी, शिरा या केशिका है? | Artery vs Vein vs Capillary | What is an Artery | What is a Vein | What is a Capillary?

ब्लड वेसल्स या रक्त वाहिकाएं छोटी ट्यूब जैसी संरचनाएं होती हैं, जो आपके शरीर के अंदर रक्त पहुंचाती हैं. आपकी धमनियां, नसें और केशिकाएं आपके ब्लड सर्कुलेशन के लिए एक महत्वपूर्ण रोडमैप बनाती हैं. आइए, जानते हैं कि आपको कैसे पता चलेगा कि रक्त वाहिका एक धमनी, शिरा या केशिका है? इनकी अलग-अलग कई विशेषताएं आपको तीनों के बीच फर्क करने और समझने में मदद कर सकती हैं. ये खासियतें हैं-

  • रक्त वाहिका का स्थान
  • दीवार का आकार
  • रक्त प्रवाह की दिशा
  • खून में ऑक्सीजन की मात्रा
  • मांसपेशी ऊतक की मौजूदगी
  • वाल्वों की मौजूदगी
sehat vehat: Artery vs Vein vs Capillary

Circulatory system includes three types of blood vessels: धमनियां ऑक्सीजन से भरे खून को आपके हृदय से दूर बाकी अंगों में ले जाती हैं. उनकी दीवारें मोटी होती हैं.


धमनियां क्या हैं और उनका काम कैसा होता है? (What is an Artery?)

धमनियां ऑक्सीजन से भरे खून को आपके हृदय से दूर बाकी अंगों में ले जाती हैं. उनकी दीवारें मोटी होती हैं. उन पर मांसपेशियों की परत होती है जो आपके ब्लड को गति में रखती है. धमनियां निकल जितनी चौड़ी (लगभग दो सेंटीमीटर) हो सकती हैं.

डॉक्टर विकास ठाकरान ने बताया ''ये आपके शरीर में सबसे बड़े प्रकार की रक्त वाहिकाएं हैं. इनमें भी महाधमनी आपके शरीर की सबसे बड़ी धमनी है. महाधमनी आपके हृदय से आपके अंगों तक रक्त पहुंचाती है. धमनियों की छोटी शाखाएं होती हैं जिन्हें आर्टेरियोल्स कहा जाता है. आपके शरीर के ब्लड प्रेशर के लेवल को बनाए रखने के लिए धमनियां अपनी साइज भी बदलती हैं.''

यह भी पढ़ें : हे भगवान, अब खून में भी घुल गया प्लास्टिक! इन 80 फीसदी मरीजों के खून के थक्कों में मिला माइक्रोप्लास्टिक, वैज्ञानिकों की बढ़ी चिंता

धमनियों को कैसे पहचानें? (Characteristics of Arteries)

  • मांसपेशी में गहराई में स्थित होता है.
  • इसकी बहुत मोटी दीवारें होती हैं.
  • रक्त को हृदय से अंगों तक ले जाने का काम है.
  • फुफ्फुसीय धमनी को छोड़कर ऑक्सीजन से भरपूर ब्लड को ले जाएं.
  • इसके अंदर मांसपेशियों के ऊतकों की एक मोटी परत होती है.
  • फुफ्फुसीय धमनी को छोड़कर बाकी में कोई वाल्व नहीं होता है.
sehat vehat: Artery vs Vein vs Capillary

Artery vs Vein vs Capillary: शिराएं या नसें ऑक्सीजन रहित रक्त को आपके हृदय की ओर ले जाती हैं.

शिराएं या नसें क्या हैं और ये कैसे आर्टरी से अलग हैं? (What is a Vein, Vein vs Artery?)

शिराएं या नसें ऑक्सीजन रहित रक्त को आपके हृदय की ओर ले जाती हैं. और यही इनकी सबसे बड़ी पहचान है. डॉक्टर विकास ठाकरान ने बताया ''असल में धमनियां रक्त को हृदय से दूर ले जाती हैं, और शिराएं रक्त को हृदय की ओर ले जाती हैं. यह अक्सर आपकी स्किन के करीब स्थित होती हैं. नसों में धमनियों की तरह मांसपेशियों की परत नहीं होती है. इसलिए वे आपके रक्त को चालू रखने के लिए वाल्वों पर निर्भर होती हैं.''

नसें छोटी रक्त वाहिकाओं के रूप में शुरू होती हैं जिन्हें वेन्यूल्स कहा जाता है, जो आपके हृदय के करीब आते ही पूर्ण आकार की नसें बन जाती हैं.

शिराओं के लक्षण कैसे होते हैं?

  • आपके शरीर की सतह के करीब स्थित हैं.
  • पतली दीवारें हों.
  • रक्त को अपने हृदय की ओर ले जाए.
  • ऑक्सीजन रहित रक्त ले जाएं.
  • इसके अंदर मांसपेशी ऊतक की एक पतली परत होती है.
  • रक्त प्रवाह बनाए रखने के लिए वाल्व होते हैं.

यह भी पढ़ें : नसों में जमा वसा को कम करने में मदद कर सकते हैं ये फल, गुड कोलेस्ट्रॉल बनाने में हैं सहायक 

Latest and Breaking News on NDTV

Artery vs Vein vs Capillary: शरीर की सबसे पतली रक्त-वाहिनियाँ केशिका (Capillaries) कहलातीं हैं.

केशिकाएं क्या हैं और उनका काम क्या होता है? (What is a Capillary?)

शरीर की सबसे पतली रक्त-वाहिनियाँ केशिका (Capillaries) कहलातीं हैं. ये सूक्ष्मपरिसंचरण (microcirculation) का भाग हैं. केशिकाएं आपकी धमनियों को आपकी नसों या शिराओं से जोड़ती हैं. केशिकाएं सबसे छोटी प्रकार की रक्त वाहिकाएं हैं. वे 5 माइक्रोमीटर जितने छोटे हो सकते हैं. यह एक बाल की चौड़ाई के एक तिहाई से भी कम है. एक केशिका दीवार की मोटाई केवल एक कोशिका (सेल) होती है. केशिका दीवार एंडोथेलियल कोशिकाओं से बनी होती है. यह ऑक्सीजन, पोषक तत्वों और अपशिष्ट को ऊतक कोशिकाओं तक जाने की अनुमति देती है.

असल में केशिकाएं, शरीर की सबसे छोटी रक्त वाहिकाएं होती हैं. ये महीन और पतली दीवार वाली वाहिकाएं होती हैं. इनका व्यास 5 से 10 माइक्रोमीटर होता है. केशिकाएं, धमनियों और शिराओं के बीच सेतु का काम करती हैं. ये वाहिकाएं, रक्त से ऑक्सीजन और पोषक तत्वों को अंगों और ऊतकों तक पहुंचाती हैं. 

यह भी पढ़ें : गोरा होने के चक्कर में किडनी को बीमार बना रहे हैं लोग, स्टडी में खुलासा: भारत में फेयरनेस क्रीम से बढ़ रहे किडनी रोग

केशिकाओं के लक्षण क्या हैं, कैसे पहचानें? (Characteristics of Capillaries)

  • सभी ऊतकों के अंदर स्थित होते हैं.
  • बहुत पतली दीवार होती है.
  • शिराओं और धमनियों के बीच रक्त ले जाने का काम करती है.
  • ऑक्सीजन युक्त और ऑक्सीजन रहित दोनों तरह का रक्त ले जाती है.
  • यह मांसपेशी ऊतक नहीं है.
  • इसमें वाल्व नहीं होता है.
Latest and Breaking News on NDTV

Artery vs Vein vs Capillary: धमनियां रक्त को हृदय से शरीर के दूसरे अंगों तक ले जाती हैं. जबकि शिराएं ब्लड को हृदय की ओर ले जाती हैं.


धमनी बनाम शिरा बनाम केशिका, तीनों के बीच क्या है सबसे बड़ा अंतर |  What is the Difference Between Arteries, Veins and Capillaries

धमनियां रक्त को हृदय से शरीर के दूसरे अंगों तक ले जाती हैं. जबकि शिराएं ब्लड को हृदय की ओर ले जाती हैं. फुफ्फुसीय रक्त वाहिकाओं के अपवाद के साथ, धमनियां ऑक्सीजन से लैस खून ले जाती हैं और नसें ऑक्सीजन रहित रक्त ले जाती हैं. धमनियों में मांसपेशी ऊतक से युक्त मोटी दीवारें होती हैं. नसों की दीवारें पतली होती हैं और रक्त प्रवाह को बनाए रखने के लिए वाल्व का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, केशिकाएं धमनियों और शिराओं के बीच बल्ड सर्कुलेशन में मदद करती हैं. केशिकाएं सबसे छोटी रक्त वाहिकाएं हैं. केशिकाएं आपके पूरे शरीर के ऊतकों के अंदर होती हैं.

यह लेख मैक्स, बीएलके दिल्ली में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी विभाग के सीनियर कंसलटेंट डॉ. विकास ठाकरान (Sr Cardiologist) से बातचीज पर आधारित है.
 

Ischemic vs Hemorrhagic (in Hindi)| ब्रेन स्ट्रोक और ब्रेन हैमरेज में क्या फर्क है? डॉक्‍टर से जानें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com