विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2024

तुलसी का पौधा सूखने लगे तो क्या करें, जानें सूखी हुई तुलसी को हरा भरा कैसे करें? सेहत से जुड़े कई फायदे देते हैं तुलसी के पत्ते

Tulsi Leaves: तुलसी में कई औषधीय गुण होते हैं जो शरीर को बीमारियों से दूर रखने में मदद करते हैं. मगर कई बार तुलसी के पत्ते काले पड़ जाते हैं.

तुलसी का पौधा सूखने लगे तो क्या करें, जानें सूखी हुई तुलसी को हरा भरा कैसे करें? सेहत से जुड़े कई फायदे देते हैं तुलसी के पत्ते
तुलसी के पत्तों का सेवन करने के फायदे | Benefits of Consuming Basil Leaves

Prevent basil leaves from turning black: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे (Tulsi Ka Paudha) की बहुत मान्यता है. हर घर में तुलसी के पेड़ (Tulsi ki puja) की पूजा जरूर होती है. लोग तुलसी के पेड़ के आगे दीया जलाते हैं और जल भी चढ़ाते हैं. धार्मिक कारणों के साथ स्वास्थ्य (Tulsi ke fayde) के लिए भी तुलसी का पेड़ बहुत अच्छा माना जाता है. तुलसी में कई औषधीय गुण होते हैं जो शरीर को बीमारियों से दूर रखने में मदद करते हैं. मगर कई बार तुलसी के पत्ते काले पड़ (Tulsi ke Patte Kale hona) जाते हैं. इतना ही नहीं पत्ते झड़ने भी लगते हैं और ये पौधा सूख जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप पौधे का अच्छे से ध्यान नहीं रख रहे होते हैं. तुलसी का पौधा (Tulsi Plant) खराब होने की शुरुआत कुछ पत्तों के काले होने से होती है मगर धीरे-धीरे ये बढ़ता जाता है और सारे पत्ते काले हो जाते हैं.

Tulsi sukh jaye to kya kare : तुलसी को खराब होने से बचाने के लिए कुछ उपाय अपनाना जरूरी है. आइए आपको बताते हैं उन टिप्स के बारे में जिनसे आप तुलसी के काले पड़े पत्तों को ठीक कर सकते हैं.

तुलसी के पत्तों का सेवन करने के फायदे | Benefits of Consuming Basil Leaves

  1. तुलसी की पत्तियां एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होने के चलते इम्यून सिस्टम को मजबूत करती हैं. ये एसेंशियल ऑयल से भरपूर होती हैं. जो इम्यूनिटी बढ़ाता है.
  2. तुलसी के पत्ते पाचन बेहतर करने में भी मददगार हैं. ये एसिडिटी और गैस की समस्या को दूर करते हैं. तुलसी आपको स्ट्रेस फ्री बनाने में मददगार है.
  3. तुलसी के पत्तों की चाय पीने या इनको चबाने से तनाव और चिंता को कम करने में मदद मिल सकती है.
  4. तुलसी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट ब्लड प्यूरिफिकेशन का काम कर सकते हैं. ये आपकी स्किन और बालों के लिए कमाल कर सकते हैं.
  5. तुलसी को डाइट में शामिल करने से अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और खांसी जैसी श्वसन स्थितियों से राहत मिल सकती है.

सिर उठाने पर या नीचे करने पर आते हैं चक्‍कर? 5 बीमारियों की वजह से महसूस होता है सिर में भारीपन, जानें चक्कर क्यों आते हैं?

तुलसी पत्तों को काले होने से रोकने के उपाय | तुलसी के पत्ते काले होने पर क्या करें? (Ways to prevent basil leaves from turning black)

ज्यादा पानी ना डालें 

तुलसी में अगर ज्यादा पानी डाल दो तो भी इसके नुकसान होते हैं और कम डालो तो भी. तुलसी के पत्ते को काला होने से बचाने के लिए पौधे में उतना ही पानी डालें जितने में मिट्टी गीली हो जाए. बहुत अधिक पानी डालने से बचे, ये आपके पौधों की सेहत के लिए अच्छा नहीं है.

कमर तक लम्बे बाल चाहिए, वो भी कम समय में? तो करें बस ये काम, हफ्ते भर में दिखेगा असर

नमी चेक करें

तुलसी के पौधे को काला होने से बचाने के लिए इसकी नमी चेक करना बेहद जरुरी होता है. ज्यादा पानी की वजह से पौधे की जड़ें गीली रहने लगती हैं जिसकी वजह से पौधा सड़ने लगता है. इसलिए हमेशा मिट्टी की नमी अंगुली से चेक करें उसके बाद ही पानी डालें. ताकि आपको आइडिया रहेगा कितना पानी डालना है और कितना नहीं.

Latest and Breaking News on NDTV



कीटनाशक का इस्तेमाल

तुलसी के पत्ते काले कई कारणों की वजह से होते हैं. इसका सबसे मेन कारण कीड़े लगना है. जब पौधे में कीड़े लग जाते हैं तो पत्ते काले पड़ना शुरू हो जाते हैं. ये कीड़े नजर नहीं आते हैं. ये तब पता चलता है जब पत्ते नीचे से काले होने लगते हैं. कीड़ों से बचाने के लिए घर में ही कीटनाशक दवाई बनाकर डालें. इससे तुलसी के पौधे में कीड़े नहीं लगते हैं.

How To Turn White Hair To Black | सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कैसे करें? बाल होंगे जड़ों से काले

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: