कोझीकोड: हाल ही में प्रेगनेंसी (Pregnancy) की घोषणा करने वाले केरल का एक ट्रांसजेंडर कपल (Trans Couple) माता पिता बन चुके हैं. बुधवार को कोझिकोड के एक सरकारी अस्पताल में उन्होंने बच्चे को जन्म दिया. ये देश में इस तरह का पहला मामला माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सिजेरियन (Caesarean) के जरिए सुबह करीब साढ़े नौ बजे बच्चे का जन्म हुआ. कहा गया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
बादाम को कम समझने की बिल्कुन न करें भूल, ये 9 फायदे जानकर आंखें रह जाएगी खुली की खुली!
हालांकि, पेरेंट्स ने नवजात शिशु के जेंडर को बताने से इनकार कर दिया और कहा कि वे इसे अभी सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं.
जिया पावल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर घोषणा की कि जाहद आठ महीने की गर्भवती थी "हम एक मां बनने के अपने सपने और पिता बनने के उसके सपने को साकार करने वाले हैं. आठ महीने का जिंदगी अब (जाहद के) पेट में है.. यह भारत में पहली ट्रांस पुरुष की प्रेग्नेंसी है…," पावल ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था.
पावल और जहाद पिछले तीन सालों से एक साथ हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं