
केरल के ट्रांसजेंडर कपल ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को ख़ुशख़बरी दी है. इनका नाम जिया और जहाद (Zahad) है.इन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. साथ ही साथ इन दोनों ने अपनी कई फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर भी की है. इन तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स कमेंट्स कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक. ये दोनों केरल के कोझीकोड में 3 साल से साथ में रह रहे हैं जिया एक पुरुष के रूप में पैदा हुए और एक महिला में बदल गए. जहाद (Zahad) एक महिला के रूप में पैदा हुए और एक पुरुष में बदल गए.
यह भी पढ़ें
Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Collection Day 12: दूसरे वीकेंड पर रणबीर -श्रद्धा की फिल्म ने किया कमाल, 'तू झूठी मैं मक्कार' ने कमाए इतने करोड़
पाकिस्तान से आया लहंगा पहने Swara Bhasker ने दिए पोज, ससुराल में हुए वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें आईं सामने
दुल्हन की विदाई में ऐसे रोई सहेली कि खौल उठा रिश्तेदारों का खून, VIDEO देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी
देखें तस्वीरें
जिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- "हालाँकि मैं जन्म से या अपने शरीर से एक महिला नहीं थी, मेरे अंदर एक स्त्री का सपना था कि एक बच्चा मुझे मां कहे. हम तीन साल से साथ में हैं. जहाद का सपना है कि वो पिता कहलाए. उसके सहयोग से ही पेट में 8 महीने की ज़िंदगी है.
इनके पोस्ट पर कई लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कई यूज़र्स ने इन दोनों को बधाई दी है. जिया अपनी प्रेग्नेंसी से बहुत ही ज़्यादा खुश हैं. ट्रांस महिला ज़िया ने बताया कि 3-साल से उनके साथ रहने वाले ज़हाद पवल बच्चे को जन्म देंगे जो कथित तौर पर प्रेग्नेंट होने वाले भारत के पहले ट्रांस पुरुष हैं.