Baby Skin Care Tips: मौसम कोई भी हो आप अपनी स्किन का कितना ख्याल रखते हैं. यही बात जब न्यू बॉर्न बेबी बेबी की स्किन के लिए हो तो इस केयर को पांच गुना ज्यादा बढ़ाने की जरूरत होती है. इसकी वजह ये है कि बेबी की स्किन (Baby Skin) भी आपकी त्वचा के मुकाबले ज्यादा नाजुक, कोमल और सही मायनों में थोड़ी कॉम्पलिकेटेड भी होती है. आपकी छोटी सी गलती भी बेबी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है. खासतौर से बात शिशु की त्वचा को मॉइस्चराइज (Moisturizing) करने की हो तो अलग ही मशक्कत करनी पड़ती है. सबसे पहला टेंशन इस बात का होता है कि नाजुक त्वचा को क्या सूट होगा क्या नहीं. ऐसे में कुछ आसान टिप्स आजमा कर आप बच्चों की स्किन को हमेशा मॉइश्चराइज रख सकते हैं.
इन टिप्स से बरकरार रखें नमी | Tips to Keep Your Baby's Skin Moisturize
ऐसा हो सोप
बेबी स्किन पर लगाने के लिए आप कोई हार्ड सोप न चुने. बेबी सोप का इस्तेमाल करना ही बेहतर होगा. इसके अलावा ये भी ध्यान रखें कि साबुन को पहली ही बार में न लगा दें. पहले एक हिस्से में सोप लगा कर उसे आजमाएं. स्किन पर कोई रेशेज न दिखे तो ही उसे यूज करें.
मॉइश्चराइजिंग क्रीम लगाएं
नहाने के बाद बच्चे की स्किन को रूखा न छोड़ें. बल्कि एक अच्छा सॉफ्ट का लोशन जरूर उपयोग में लाएं. ये भी ध्यान रखें कि आपको लोशन को भी साबुन की तरह पहले टेस्ट करके देखना है.
रूम टेंपरेचर
बच्चों की स्किन पर तापमान का भी असर पड़ता है. अपने कमरे का तापमान ऐसा रखें जो न बहुत गर्म न बहुत ठंडा हो. इससे शिशु की स्किन की नमी का बैलेंस भी बना रहेगा.
डिटर्जेंट वॉश
बच्चों के कपड़ों को हार्ड डिटर्जेंट से वॉश न करें. ये ध्यान रखें कि ऐसा करने से बच्चों की स्किन पर असर पड़ता है. कपड़ों को बच्चों के कपड़े वॉश करने वाले सोप से ही धोएं.
डायपर और वाइप्स
बच्चों की स्किन को जो चीज सबसे ज्यादा परेशान करती है वो है डायपर और वाइप्स. डायपर चेंज करने के बाद अक्सर सिर्फ उनकी स्किन को वाइपर से क्लीन कर दिया जाता है. अगर आप ऐसा ही करते हैं तो स्किन पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं या फिर ग्लिसरीन वाले वाइप्स चुनें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Breastfeeding Week : बच्चे को ऊपर का दूध पिलाना गलत है? डॉ. नुपूर गुप्ता से जानें हर सवाल का जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं