
Gokhru Health Benefits In Hindi: औषधीय गुणों से भरपूर गोखरू या 'गोक्षुर' उत्तर भारत मे बहुत मिलता है. आषाढ़ और श्रावण मास में हर प्रकार की जमीन पर उगने की क्षमता वाला गोखरू भूमि पर फैलने वाला छोटा प्रसरणशील क्षुप है जिसको आप सड़क किनारे भी उगता देख सकते हैं. गोखरू पर छोटे-छोटे पीले फूल खिलते हैं और छोटे आकार के कांटेदार फल लगते हैं, जो औषधि बनाने के काम आते हैं. यह हरियाणा, राजस्थान में खासकर बहुत मिलता है. आपको बता दें कि आयुर्वेद, यूनानी चिकित्सा पद्धतियों में बड़े पैमाने पर गोखरू का उपयोग किया जाता है. गोखरू का उपयोग अनेक प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है. आयुर्वेद बाजार में गोखरू के फलों की बहुत मांग है. गोखरू मूत्र संबंधी, पुरुष स्वास्थ्य, हृदय स्वास्थ्य, पाचन और त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है.
गोखरू के फायदे- (Gokhru Plant Benefits)
1. माना जाता है कि गोखरू मूत्रवर्धक गुणों के लिए जाना जाता है. यह गुर्दे की पथरी को तोड़ने और यूरिन फ्लो को बेहतर करने में बहुत मददगार है. यूरिन संक्रमण, जलन को भी कम करने में फायदेमंद माना जाता है.
ये भी पढ़ें- सफेद बालों से हैं परेशान, तो चाय पत्ती में मिलाकर लगा लें ये एक चीज, मेहंदी और डाई लगाना जाएंगे भूल

2. इसके अलावा यह पुरुष स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभकारी है. गोखरू के इस्तेमाल से पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है, जिससे पुरुषों में यौन शक्ति, ऊर्जा और प्रजनन क्षमता में सुधार हो सकता है.
3. गोखरू ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने और हृदय को मजबूत करने में भी मदद करता है. इसमें मौजूद सैपोनिन हृदय रोगों से बचाव में सहायक होते हैं.
4. गोखरू के सेवन से जोड़ों के दर्द और गठिया में भी राहत मिल सकती है.
5. गोखरू पाचन को बेहतर करने में मदद करता है और कब्ज से परेशान मरीजों को इससे राहत दिला सकता है.
6. माना जाता है कि इसका इस्तेमाल त्वचा रोगों जैसे एक्जिमा और खुजली के इलाज के लिए भी किया लाभकारी माना जाता है.
Epilepsy Treatment: मिर्गी क्या है? कारण, लक्षण, इलाज | किन लोगों को होती है? डॉ. नेहा कपूर से जानिए
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं