विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2024

एक प्याज, नारियल तेल और करी पत्ता मिलकार यूं बनाएं तेल, गंजे से गंजे सिर पर उग आएंगे बाल, 15 दिन में दिखेगा कमाल का फर्क | Homemade Herbal Hair Oil

How to make onion oil at home: झड़ते बालों से परेशान हैं तो प्याज का तेल ट्राई करके देखिए. ये तेल आप घर पर तैयार कर सकते हैं. बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता.

एक प्याज, नारियल तेल और करी पत्ता मिलकार यूं बनाएं तेल, गंजे से गंजे सिर पर उग आएंगे बाल, 15 दिन में दिखेगा कमाल का फर्क | Homemade Herbal Hair Oil
झड़ रहे हैं बाल तो घर पर ऐसे बनाएं प्याज का तेल | Onion Hair Oil for Hair Fall Control, Hair Growth Oil

Homemade Onion Oil: प्याज का रस बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसके नियमित इस्तेमाल से बालों का झड़ना रुक (How to Stop Hairfall) जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि प्याज (Pyaj ka tel) में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं. इन्हीं गुणों के कारण यह बालों के लिए हेल्दी है. जिन लोगों के बाल ज्यादा झड़ रहे हों या बेहद पतले हों उन्हें यह ऑयल (Oninon Oil) जरूर प्रयोग करना चाहिए. इस ऑयल के प्रयोग से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन (Blood Circulation)  बढ़ता है. जिससे बालों से संबंधित कई प्रॉब्लम्स (Hair Problem) दूर हो जाती हैं. इस तेल को आप घर पर भी तैयार कर सकते हैं. इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता और शुद्धता की सौ फीसदी गारंटी भी होती है. जानें प्याज का तेल बनाने का तरीका(Onion oil Recipe for hair growth)

पतले हो रहे हैं बाल, दिखने लगी है गंजी खोपड़ी, ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने बताए ऐसे टिप्स जो बढ़ाएंगे Hair Volume, बाल होंगे काले, घने और लंबे

घर पर प्याज का तेल बनाने का तरीका | How to Make Onion Oil at Home

सामग्री

नारियल का तेल - 200ml
एक प्याज (कटा हुआ)
करी पत्ता - 1 कप (वैकल्पिक)

ऐसे बनाएं तेल

1-प्याज को काटकर मिक्सी में ब्लेंड कर लें. अब मिक्सी में करी पत्ता डालें. बिना पानी मिलाएं इसे ब्लेंड कर लें. इसे पेस्ट बनने तक पीसें. निर्धारित प्याज का प्रयोग करें, ज्यादा प्याज ना डालें क्योंकि इससे आपके स्कैल्प पर जलन हो सकती है.

2- एक कढ़ाई में मिक्सचर निकाल लें. इसे धीमी आंच पर रखें. इसमें नारियल का तेल डाल दें.

3- 5-10 मिनट के बाद आंच को तेज कर दें और मिक्सचर को एक उबाल आने तक पकाएं.

4- आंच को फिर धीमा कर दें. 15 मिनट के लिए पकने दें. अब आप देखेंगे कि तेल का रंग गाढ़ा हो रहा है.

5- अब गैस बंद कर दें. मिक्सचर को रात भर के लिए छोड़ दें. इससे तेल में सभी चीजें अच्छी तरह से मिल जाएंगी.

6- सुबह इस तेल को छन्नी से छान लें. चूंकि तेल गाढ़ा है तो इसे छानते में वक्त लगेगा.

7- एक बोतल में तेल भरकर रख लें. बेहतर परिणाम पाने के लिए सप्ताह में कम से कम एक बार लगाएं.

झुर्रियां कैसे कम करें? पद्मश्री Shahnaz Husain ने दिए टिप्स, झुर्रियां हैं तो गायब हो जाएंगी, नहीं हैं तो कभी नहीं आएंगी!

Is Flaxseed Good for Health? | Benefits of Eating Flaxseeds Daily | अलसी खाने के फायदे, हड्डियों लिए | Watch Video

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com