विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2022

Side Effects Of COVID Vaccine Can Bother You, Know Useful Tips To Avoid Them

Disadvantages Of COVID Vaccine: कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन ही एक मात्र उपाय है. देश में कोरोना वैक्सीन के दो डोज के बाद अब बूस्टर डोज भी लगाया जा रहा है. जीवन बचाने वाली इस वैक्सीन के कुछ साइड इफेक्ट्स भी नजर आ सकते हैं, जिनके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं.

Side Effects Of COVID Vaccine Can Bother You, Know Useful Tips To Avoid Them
COVID Vaccine: कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन ही एक मात्र उपाय है.

COVID Vaccine: कोरोना महामारी से दुनिया भर में लाखों की संख्या में लोग मारे गए. इस महामारी ने लोगों के मन में ऐसा भय पैदा किया जो अब तक पूरी तरह दूर नहीं हो पाया है. कोरोना से बचाव के लिए कई वैक्सीन बनाई गई, जिसके बाद अब देश में इस महामारी पर काफी हद तक नियंत्रण किया जा चुका है. कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन ही एक मात्र उपाय है. देश में कोरोना वैक्सीन के दो डोज के बाद अब बूस्टर डोज भी लगाया जा रहा है. जीवन बचाने वाली इस वैक्सीन के कुछ साइड इफेक्ट्स भी नजर आ सकते हैं, जिनके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं.

कोरोना वैक्सीन के सामान्य साइडइफेक्ट:

  • जिस हाथ में वैक्सीन लगी है उसमें दर्द, लालपन, सूजन
  • थकान
  • सिरदर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • ठंड लगना
  • बुखार
  • जी मिचलाना

डायजेशन पावर बढ़ाने और कब्ज से बचने के लिए डिनर के बाद करें ये 5 अद्भुत योगासन

दूसरे शॉट या बूस्टर के बाद दिखने वाले प्रभाव:

  • बुखार
  • सिरदर्द
  • थकान
  • इंजेक्शन स्थल पर दर्द

साइडइफेक्ट से बचने के लिए उपयोगी टिप्स:

  • जिस हाथ में आपको वैक्सीन लगी है, उस हाथ में दर्द या सूजन से राहत पाने के लिए:
  • उस जगह पर एक साफ, ठंडा, गीला वॉशक्लॉथ लगाएं.
  • अपनी बांह को हिलाते रहें, साथ ही हो सके तो थोड़ा आराम भी कर लें।
  • बुखार में बेचैनी को कम करने के लिए
  • अधिक मात्रा में लिक्विड लें.
  • आरामदायक कपड़े पहनें.
  • बुखार के मिलने वाली दवाएं लें.

Cold Cough का घर ही पक्का इलाज करता है ये एक आयुर्वेदिक नुस्खा, Chest की जकड़न से बहुत जल्दी मिलेगी राहत

सुरक्षित साबित हुई है कोरोना वैक्सीन:

COVID-19 टीकाकरण के बाद गंभीर एलर्जी होना या कोई गंभीर साइड इफेक्ट होना बेहद दुर्लभ है. अधिकतर मामलों में कोविड की वैक्सीन सुरक्षित साबित हुई है. वैक्सीन लगाने के बाद निरक्षण के लिए लोगों को 15 मिनट तक टीका केंद्र पर रखा जाता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com