बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार को उनके फ्लैट पर घुसे चोर ने चाकू मारकर उनको घायल कर दिया था, उनकी पीठ पर चाकू से हुए वार की वजह से वो गंभीर रूप से घायल हुए थे. बता दें कि सैफ को गर्दन, पीठ और हाथ के अलावा भी शरीर के कई हिस्सों में चोटे आई थीं. जिसके बाद सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया और इमरजेंसी में उनकी सर्जरी की गई थी.
सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू लगा था जिसके बाद कई घंटो तक उनका ऑपरेशन चला था. हालांकि अब उनकी हालत में सुधार है. सैफ का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि वो ठीक हैं और उनकी रिकवरी भी तेजी से हो रही है. इस बीच सैफ के मेडिकल इंश्योरेंस क्लेम का पेपर भी लीक हुआ है. सैफ ने अपने इलाज के लिए बीमा क्लेम लिया है. सैफ अली खान का स्वास्थ्य बीमा दावा (Health Insurance Claim) फॉर्म माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर सामने आया है. सैफ अली खान के पास निवा बूपा की पॉलिसी है.
लीक हुए डॉक्यूमेंट से पता चलता है कि सैफ अली खान ने अपने इलाज के लिए 35.95 लाख का क्लेम किया था. जिसमें से उनको 25 लाख रुपए इंश्योरेंस कंपनी ने अप्रूव किए हैं. हालांकि 25 लाख रुपये केवल इनिशियल अमाउंट है, जो कैशलेस उपचार के लिए स्वीकृत की गई है. इसके साथ ही सैफ अली खान की डिस्चॉर्ज डेट 21 जनवरी मेंशन की गई है.
Health insurance approval of Saif Ali khan
— SACHIN TIWARI (@GreatTiwari80) January 17, 2025
Immediate response from them coz of Celebrity while common man struggles for it...#SaifAliKhan #SaifAliKhanAttacked #SAIFALIKHANATTACK pic.twitter.com/A0xw46zOcb
एक बयान में, निवा बूपा ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, एक्टर सैफ अली खान के साथ हाल ही में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद चिंताजनक है. हम उनके शीघ्र और सुरक्षित स्वस्थ होने की कामना करते हैं. सैफ हमारे पॉलिसीधारकों में से एक हैं. उनके अस्पताल में भर्ती होने पर हमें एक कैशलेस प्री-ऑथराइजेशन अनुरोध भेजा गया था और हमने उपचार शुरू करने के लिए एक प्रारंभिक राशि स्वीकृत की है. एक बार जब हमें उपचार के बाद अंतिम बिल प्राप्त हो जाएंगे, तो उन्हें पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अनुसार निपटाया जाएगा. हम इस संकटपूर्ण समय में सैफ अली खान और उनके परिवार के साथ खड़े हैं.
सैफ की रीढ़ की हड्डी में जो ब्लेड घुसा था, जिसे सर्जरी कर निकाल दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ का स्पाइनल फ्लूइड लीक (Spinal Fluid Leakage) हो रहा था, जिसे लेकर डॉक्टर्स चिंतित थे. हालांकि अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इस स्थिति को सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड (सीएसएफ़) लीक यानी मस्तिष्कमेरु द्रव (CSF) भी कहा जाता है. यह एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या होती है. क्या है ये समस्या और कितनी है गंभीर ये जानने के लिए यहां क्लिक करें.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं