विज्ञापन
Story ProgressBack

Rise in Dengue Cases: बरसात में एक बार फिर तेजी से फैल रहा है डेंगू, संक्रमण से बचने के लिए करें ये उपाय

Prevention of Dengue: बरसात के मौसम के चलते डेंगू के केस में एक बार फिर इजाफा हो रहा है. कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप खुद को इस संक्रमण से बचा सकते हैं.

Read Time: 3 mins
Rise in Dengue Cases: बरसात में एक बार फिर तेजी से फैल रहा है डेंगू, संक्रमण से बचने के लिए करें ये उपाय
बढ़ते डेंगू के मामलों के बीच ऐसे रखें अपना ख्याल.

Dengue Prevention Measures: वायरस से संक्रमित मच्छरों के काटने से डेंगू की बीमारी होती है. बुखार जैसे आम लक्षण से शुरू होने वाली यह बीमारी कई बार जानलेवा रूप ले लेती है. बरसात के मौसम में डेंगू के केस में खासतौर पर बढ़ोतरी देखने को मिलती है. देश में डेंगू के केस में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. कर्नाटक में डेंगू के 5374, तेलंगाना में 882, केरल के एर्नाकुलम में 400 और ओडिशा में 288 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, कुछ सावधानियां बरत कर आप खुद को डेंगू से आसानी से बचा (Dengue se bachav) सकते हैं. लक्षणों को पहचान कर शुरुआती दौर में ही संक्रमण का पता लगाया जा सकता है. गंभीर लक्षण वाले मरीजों के तुलना में सामान्य लक्षण वाले मरीज ज्यादा जल्दी ठीक हो जाते हैं.

डेंगू के सामान्य लक्षण (Common symptoms of dengue)

डेंगू संक्रमण के दस दिनों के अंदर मरीज में सामान्य लक्षण दिखाई देते हैं. सामान्य लक्षण वाले मरीज उचित इलाज मिलने पर एक सप्ताह के अंदर ही ठीक हो जाते हैं. डेंगू के सामान्य लक्षण:

  • तेज बुखार
  • मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
  • तेज बुखार
  • जी मिचलाना
  • उल्टी
  • सूजन
  • आंखों में दर्द

डेंगू के गंभीर लक्षण | Sign and Symptoms of Dengue

गंभीर लक्षण वाले मरीजों की हालत बिगड़ सकती है और कुछ केस में संक्रमण जानलेवा हो जाती है. इसे हेमरेजिक फीवर या डेंगू शॉक कहा जाता है जिसमें आर्टरीज को नुकसान पहुंचता है और खून में प्लेटलेट्स की संख्या कम हो जाती है. बुखार कम होने के पहले या दो दिन के भीतर दिखाई देने वाले गंभीर डेंगू के लक्षण:

  • उल्टी या मल में खून आना
  • लगातार उल्टी होना
  • तेजी से सांस लेना
  • तेज पेट दर्द
  • तेजी से सांस लेना
  • बेचैनी
  • थकान

डेंगू से बचाव के उपाय (Measures to prevent dengue)

  • डेंगू एक संक्रामक बीमारी है जो एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. इसीलिए डेंगू से बचने का सबसे सीधा उपाय है मच्छरों से खुद को सुरक्षित रखना. 
  • मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए आसपास पानी के जमाव को रोकें. पालतू जानवरों के पानी के बर्तन को ढक कर रखें.
  • मच्छर से बचाव के लिए आप क्रीम का इस्तेमाल करें. जहां मच्छर काटने की संभावना ज्यादा हो वहां मच्छर प्रतिरोधी क्रीम लगाकर ही जाएं.
  • खुद को मच्छर से बचाने के लिए फुल स्लीव के शर्ट और फुल पैंट के साथ जूते-मोजे पहनें.
  • रात में ही नहीं दिन में भी सोते समय मच्छरदानी या मच्छर भगाने वाले ऑल आउट जैसे लिक्विड का इस्तेमाल जरूर करें.
  • कूलर के पानी में केरोसिन तेल डालें, इससे मच्छर पनपने की संभावना काफी कम हो जाती है.
  • डेंगू से बचने के लिए आप टीकाकरण भी करवा सकते हैं.
  • पानी की टंकी को ढक कर रखें.

Breast Cancer की Stage Three से जूझ रहीं Hina Khan, | ब्रेस्ट कैंसर का इलाज | Symptoms | Treatment

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आपको महसूस होते हैं ये 9 संकेत, तो समझ जाएं आपकी डाइट में है विटामिन और मिनरल्स की बहुत ज्यादा कमी
Rise in Dengue Cases: बरसात में एक बार फिर तेजी से फैल रहा है डेंगू, संक्रमण से बचने के लिए करें ये उपाय
Genital Herpes: कितना खतरनाक है एसटीआई जेनिटल हर्पीस? जानिए इस बीमारी के लक्षण, कारण और बचाव
Next Article
Genital Herpes: कितना खतरनाक है एसटीआई जेनिटल हर्पीस? जानिए इस बीमारी के लक्षण, कारण और बचाव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;