Rice Water Benefits: बालों का झड़ना और बालों का कम उम्र में ही सफेद होने की समस्या बहुत से लोगों में देखने को मि रही है. सभी अपने बालों की ग्रोथ बढ़ाने के आसान उपाय जानना चाहते होंगे. बालों की समस्या से परेशान कुछ लोग तो मेडिकल हेल्प तक ले चुके होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों का झड़ना रोकने के उपाय घरेलू चीजों से किया जा सकता है. हम घर पर न सिर्फ बालों के गिरने को रोक सकते हैं बल्कि बालों की ग्रोथ को भी तेज कर सकते हैं. एक ऐसा कारगर घरेलू नुस्खा है जो बालों की ज्यादा परेशानियों से निजाता दिला सकता है. वह है चावल का पानी. यहां जानिए कि कैसे बालों का झड़ना रोकने से लेकर बालों की लंबाई बढ़ाने और सफेद बालों की समस्या से राहत दिलाने में चावल का पानी कमाल कर सकता है.
बॉलीवुड अदाकाराओं जैसी Glowing Skin चाहिए, 5 चीजों से बनाएं ये सीक्रेट उबटन, निखार देखते रह जाओगे..
बालों के लिए चावल के पानी के फायदे | Benefits of rice water for hair
हमारी दादी-नानी सदियों से बालों पर चावल के पानी का उपयोग करती आ रही है. चावल का स्टार्चयुक्त पानी विटामिन और खनिजों से भरपूर होता है, जिसमें विटामिन ई और बी, अमीनो एसिड, एंटीऑक्सिडेंट और इनोसिटॉल शामिल है.
कई लोग दावा करते हैं कि चावल का पानी सभी प्रकार के बालों के लिए उपयोगी हो सकता है और लंबे, रेशमी बाल उगाने में मदद कर सकता है. यह इलास्टिसिटी को बढ़ावा दे सकता है, बालों को नुकसान से बचा सकता है और रूसी का इलाज कर सकता है.
चावल के पानी बनाने का तरीका
एक कप कच्चा चावल लें. उसे धो लें, दो या तीन कप पानी डालें और 30 मिनट के लिए भिगो दें. चावल के पानी को एक कटोरे में छान लें और इसे छान लें. अब आपके पास बालों के लिए घरेलू अमृत है. कुछ लोग दावा करते हैं कि आप इसे उबाल सकते हैं, जबकि अन्य मानते हैं कि चावल के पानी को फर्मेंटेड करने के फायदे हैं, उनका यह प्रक्रिया एंटीऑक्सीडेंट लेवल को बढ़ाती है.
ये 6 एक्सरसाइज दिलाएंगी डायबिटीज से छुटकारा, कुछ ही दिनों में कम होने लगेगा ब्लड शुगर लेवल
सबसे पहले अपने बालों को शैम्पू से धोएं. चावल के पानी को अपने बालों पर डालें और इससे अपने बालों और स्कैल्प पर मालिश करें. 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गर्म पानी से अच्छी तरह धो लें.
क्या चावल का पानी बालों में लगाना सुरक्षित है?
चावल के पानी का उपयोग करना एक प्राकृतिक घरेलू उपचार माना जाता है, लेकिन त्वचा की कुछ समस्याओं वाले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.
एक्जिमा - ये एक ऐसी स्थिति है जिसमें स्किन ड्राई हो जाती है, जिससे बाद में सूजन और खुजली होती है. हालांकि ये दावे के साथ तो नहीं कह सकते कि इस स्थिति वाले व्यक्ति को चावल के पानी से रिएक्शन होगा, लेकिन इसे बचाव के रूप में देख सकते हैं.
बालों का झड़ना: अगर बालों के झड़ने के लिए चावल के पानी को प्रारंभिक उपचार मानते हैं तो सावधानी बरतें. बालों के झड़ने के कई अलग-अलग प्रकार होते हैं और कुछ में दवाएं होती हैं. अगर किसी व्यक्ति के बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं, तो डॉ से मिलना जरूरी है.
पानी में हल्दी घोलकर पीने से दूर रहती हैं ये बीमारियां, जान लीजिए सेवन करने का समय और बेस्ट तरीका
How can I improve my bone health? | Dr. Ishwar Bohra | हड्डियों को लोहे जैसा बनाएंगे ये टिप्स
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं