विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2023

बॉलीवुड अदाकाराओं जैसी Glowing Skin चाहिए, 5 चीजों से बनाएं ये सीक्रेट उबटन, निखार देखते रह जाओगे...

एक्ने और पिंपल्स (Pimples) जैसी समस्या को दूर करने करने से लेकर स्किन को एक्सफोलिएट करने तक और चेहरे की स्किन टोन निखारने तक, उबटन के स्किन के लिए कई फायदे हैं. आइए जानते हैं कि ग्लोइंग स्किन के लिए उबटन बनाने का तरीका क्या है.

बॉलीवुड अदाकाराओं जैसी Glowing Skin चाहिए, 5 चीजों से बनाएं ये सीक्रेट उबटन, निखार देखते रह जाओगे...
स्किन पर निखार लाने के लिए ऐसे बनाएं उबटन

How To Make Ubtan For Glowing Skin: उबटन परंपरा से इस लिए जुड़ा क्योंकि ये दुल्हन के चेहरे पर निखार लाता है और उसे सौम्य और कोमल बनाता है. दरअसल, उबटन एक ऐसा नेचुरल प्रोडक्ट है, जो सालों से हमारे देश में स्किन केयर (Skin care) का हिस्सा है. एक्ने और पिंपल्स (Pimples) जैसी समस्या को दूर करने करने से लेकर स्किन को एक्सफोलिएट करने तक और चेहरे की स्किन टोन निखारने तक, उबटन के स्किन के लिए कई फायदे हैं. आइए जानते हैं कि ग्लोइंग स्किन के लिए उबटन बनाने का तरीका क्या है.

घर पर उबटन बनाने के लिए सामग्री (Ingredients to make Ubtan at home)

  • 1 बड़ा चम्मच गेहूं का आटा
  • 1 बड़ा चम्मच बेसन/चने का आटा
  • 1 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर
  • ½ बड़ा चम्मच हल्दी
  • 2 बड़े चम्मच गुलाब जल

बच्चे के लिए पूरा नहीं हो पा रहा है Breast Milk, तो आपनाएं ये तरीके, ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने में मिलेगी मदद

उबटन बनाने का तरीका (How to make Ubtan)

ऊपर बताई गई सभी चीजों को एक बाउल में मिला लें. अब इसमें धीरे-धीरे गुलाब जल मिलाते हुए, उसका पेस्ट तैयार करें. इसमें तब तक गुलाब जल मिलाएं जब तक आपको जरूरत के अनुसार गाढ़ापन न मिल जाए. अब इसे अपने फेस पर मास्क की तरह लगाएं और फिर 20 मिनट बाद साधारण पानी से धो लें. फिर फेस को मॉइस्चराइज करें.

रेशम जैसे सिल्की और मुलायम दिखने लगेंगे बाल, बस लगा लीजिए ये चीजें, जल्दी लंबे और घने भी होंगे

फेस पर उबटन को लगाने के फायदे (Benefits of applying Ubtan on the face)

गेहूं का आटा स्किन सेल्स के पुनर्जनन में मदद करने के लिए जाना जाता है. ये स्किन टोन में निखार लाता है. गुलाब जल (जिसमें टैनिन होता है) जो एक कसैला पदार्थ है, स्किन को कसने और आपके स्किन बोर्स को बंद करने में मदद करता है. बेसन और चंदन पाउडर स्किन को डीप क्लीन कर एक्ने और पिंपल्स की समस्या से निजात देते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Best Home Remedies for Glowing Skin | चेहरे पर 7 दिन लगाएं ये 5 चीजें, आएगा गजब का निखार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com