विज्ञापन

Remedies To Remove Hair Naturally: स्किन के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Remedies To Remove Hair Naturally: अगर आप शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इन घरेलू उपायों को अपना सकते हैं.

Remedies To Remove Hair Naturally: स्किन के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
Tips To Remove Hair Naturally: इस नेचुरल तरीके से निकाले अनचाहे बाल.

Home Remedies To Remove Body Hair Naturally: आजकल लोग शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं, जैसे शेविंग, वैक्सिंग और हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल. हालांकि, इन तरीकों में कई बार जलन, रैशेज या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. अगर आप किसी ऐसे उपाय की तलाश में हैं जो स्किन के लिए कोमल हो और केमिकल से मुक्त हो, तो घरेलू नुस्खे सबसे बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. नेचुरल रेमेडी न सिर्फ बालों को हटाने में मदद करते हैं, बल्कि स्किन को पोषण भी देते हैं, जिससे वह मुलायम और चमकदार बनी रहती है. आइए जानते हैं कुछ आसान और असरदार घरेलू उपाय, जो आपको बिना किसी नुकसान के अनचाहे बालों से छुटकारा दिला सकते हैं. 

अनचाहे बालों के लिए नेचुरल होम रेमेडी (Home Remedies To Remove Body Hair Naturally)

1. हल्दी और दूध का पेस्ट  
हल्दी में मौजूद नेचुरल एंटीसेप्टिक गुण स्किन की सफाई करते हैं और बालों को जड़ से हटाने में मदद करते हैं. इसे दूध के साथ मिलाकर इस्तेमाल करने से स्किन भी चमकदार बनती है.  

ये भी पढ़ें- क्या बोटॉक्स लेना बंद कर देने पर तेजी से आती हैं झुर्रियां? जानिए इससे जुड़ी जरूरी बातें, साइड इफेक्ट और ऑल्टरनेटिव

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Pexel

कैसे इस्तेमाल करें?  
- एक चम्मच हल्दी पाउडर में पर्याप्त मात्रा में दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें.  
- इसे शरीर के उस हिस्से पर लगाएं जहां से बाल हटाने हैं.  
- 15-20 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़कर छुड़ाएं और गुनगुने पानी से धो लें.  
- इस उपाय को हफ्ते में 2-3 बार दोहराएं.  

2. चीनी और नींबू का स्क्रब  
यह विधि वैक्सिंग जैसी होती है, लेकिन इसमें नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया जाता है.  

कैसे इस्तेमाल करें?  
- एक कटोरी में दो चम्मच चीनी, एक चम्मच नींबू का रस और थोड़ा पानी मिलाएं.  
- इस मिश्रण को धीमी आंच पर पकाएं जब तक कि यह गाढ़ा पेस्ट न बन जाए.  
- थोड़ा ठंडा होने दें और फिर इसे बालों के बढ़ने की दिशा में लगाएं.  
- ऊपर से एक सूती कपड़ा रखें, हल्के हाथों से दबाएं और बालों की उल्टी दिशा में खींच लें.  

3. पपीता और हल्दी का मिश्रण  
पपीते में मौजूद पपेन एंजाइम बालों की जड़ों को कमजोर करता है, जिससे बालों का विकास धीरे-धीरे कम हो जाता है.  

कैसे इस्तेमाल करें?  
- पके हुए पपीते का गूदा लें और उसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं.  
- इसे प्रभावित जगह पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें.  
- हल्के हाथों से मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें.  
- नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर बालों की ग्रोथ कम हो जाएगी.  

4. ओटमील और केले का स्क्रब  
ओटमील स्किन को एक्सफोलिएट करता है और बालों को हटाने में मदद करता है, जबकि केला स्किन को मुलायम बनाता है.  

कैसे इस्तेमाल करें?  
- एक पका हुआ केला लें और उसमें दो चम्मच ओटमील मिलाएं.  
- इस पेस्ट को हल्के हाथों से रगड़ते हुए लगाएं.  
- 10-15 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें.  

5. बेसन और दही का मास्क  
बेसन बालों को जड़ से हटाने में मदद करता है और दही स्किन को नमी प्रदान करता है.  

कैसे इस्तेमाल करें?  
- दो चम्मच बेसन में एक चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बना लें.  
- इसे स्किन पर लगाकर सूखने दें.  
- सूखने के बाद हल्के हाथों से रगड़कर निकालें और पानी से धो लें.  

6. अंडे का मास्क  
अंडे का सफेद भाग चिपचिपा होता है, जो बालों को जड़ से खींचकर निकालने में मदद करता है.  

कैसे इस्तेमाल करें?  
- अंडे के सफेद भाग को एक कटोरी में लें और झाग आने तक फेंटें.  
- इसे स्किन पर लगाएं और ऊपर से पतला टिशू पेपर चिपका दें.  
- जब यह पूरी तरह सूख जाए, तो इसे धीरे-धीरे खींच लें.  

7. कच्चा पपीता और एलोवेरा जेल  
कच्चे पपीते में बालों की ग्रोथ को धीमा करने वाले एंजाइम होते हैं, जबकि एलोवेरा स्किन को ठंडक और नमी देता है.  

कैसे इस्तेमाल करें?  
- कच्चे पपीते का पेस्ट बनाकर उसमें ताजा एलोवेरा जेल मिलाएं.  
- इसे स्किन पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें.  
- 20-25 मिनट बाद धो लें. 

Epilepsy Treatment: मिर्गी क्या है? कारण, लक्षण, इलाज | किन लोगों को होती है? डॉ. नेहा कपूर से जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: