
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद संघ शासित प्रदेश में सोमवार को संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 36,718 हो गयी. कोविड—19 से पुडुचेरी में किसी की मौत नहीं हुयी है और मरने वालों की संख्या 609 पर बना हुआ है.
पुडुचेरी के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने यहां एक बयान जारी कर बताया कि संघ शासित क्षेत्र में कुल 527 मरीज उपचाराधीन हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 57 मरीजों को सफल उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी है. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 35,582 हो गयी है.
बयान के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 2,305 नमूनों की जांच की गयी और उनमें से 27 लोग संक्रमित पाये गये हैं.
बयान में कहा गया है कि तमिलनाडु में दो मामलों के स्थानांतरण के बाद पुडुचेरी में संक्रमितों की कुल संख्या 36,718 हो गयी है. इसमें कहा गया है कि संघ शासित क्षेत्र में मृत्यु दर 1.66 प्रतिशत जबकि संक्रमितों के ठीक होने की दर 96.91 फीसदी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं