विज्ञापन

ओडिशा में किसी भी वक्त पहुंच सकता है मॉनसून, IMD ने जारी किया अलर्ट; राज्य सरकार भी तैयार

ओडिशा में मॉनसून दस्तक देने को है. इस दौरान तेज बारिश (Odisha Heavy Rain Alert) के साथ ही राज्य की कुछ जगहों पर 30 से 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

ओडिशा में किसी भी वक्त पहुंच सकता है मॉनसून, IMD ने जारी किया अलर्ट; राज्य सरकार भी तैयार
मॉनसून से पहले ओडिशा में अलर्ट.
भुवनेश्वर:

मॉनसून जल्द ही ओडिशा में दस्तक देने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक 28-29 मई मॉनसून ओडिशा (Odisha Monsoon) में पहुंच सकता है. इस दौरान भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. हालांकि इसका प्रभाव अभी से देखा जाने लगा है. मंगलवार से दक्षिण ओडिशा में बारिश शुरू हो गई है. मॉनसून की दस्तक के बाद तो और भी तेज बारिश होगी. मौसम विभाग की इस चेतावनी से ओडिशा सरकार अलर्ट मोड पर है. इसे लेकर पहले ही हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. तटीय ओडिशा, उत्तरी ओडिशा, सुंदरगढ़ और देवगढ़ में भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. IMD के भारी बारिश के पूर्वानुमान के बाद ओडिशा सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टरों को अलर्ट पर रखा है.

ये भी पढ़ें-जमकर बरस रहा है मॉनसून, मुंबई में टूट गया 107 साल का रिकॉर्ड, रेड अर्लट जारी; यहां जानिए पूरे देश का हाल

मौसम विभाग की चेतावनी

एक से तीसरा दिन- गरज के साथ तेज बारिश होगी, बिजली कड़केगी और तेज हवाएं भी चलेंगी
चौथा दिन- बादल गरजेंगे, बिजली कड़केगी, तेज हवाएं चलने और भारी बारिश होगी.
पांचवें दिन- भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. 

Latest and Breaking News on NDTV

ओडिशा में आ रहा मॉनसून, हाई अलर्ट

मौसम में यह बदलाव बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव वाले क्षेत्र की वजह से हो रहा है.  दक्षिण-पश्चिम मॉनसून तेजी से आगे बढ़ रहा है, आज या कल में यह ओडिशा के तट पर पहुंच जाएगा. IMD का कहना है कि अगले 48 घंटों के दौरान इसके धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने और ज्यादा स्पष्ट होने की संभावना है.

Latest and Breaking News on NDTV

ओडिशा के 30 जिलों में हाई अलर्ट

भारी बारिश की चेतावनी के बाद ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त कार्यालय ने सभी 30 जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि वे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक मशीनरी तैयार रखें.

Latest and Breaking News on NDTV

आंधी, बवंडर, ओलावृष्टि, बिजली और बारिश की वजह से होने वाले नुकसान की रिपोर्ट तुरंत सरकार को भेजें. भुवनेश्वर में मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती का कहना है कि 2-3 दिन में मॉनसून ओडिशा पहुंचने की संभावना है.

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि सोमवार को मॉनसून मुंबई, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर, नगालैंड और असम के कुछ हिस्सों में पहुंच गया था. मुंबई में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के समय से पहले दस्तक से 107 सालों का बारिश का रिकॉर्ड टूट गया. 26 मई को, कोलाबा वेधशाला ने 295 मिमी बारिश दर्ज की, जो 1918 में स्थापित 279.4 मिमी के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गई.

Latest and Breaking News on NDTV

मुंबई में आज भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मंगलवार को मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई थी.इसके अलावा, केरल, कर्नाटक, ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्यों में भी अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com