विज्ञापन

स्वदेशी लड़ाकू जेट उड़ाएगा दुश्मनों की नींद, जानें कितना होगा दमदार, इसकी खासियत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस परियोजना को एक बड़ा बूस्ट दिया है. एमका प्रोजेक्ट के एग्जिक्यूशन मॉडल को मंज़ूरी दे दी गई है. यानी अब इसके प्रोटोटाइप डेवलपमेंट, पार्टनर कंपनियों की तलाश और मैन्युफैक्चरिंग का रास्ता साफ हो गया है.

स्वदेशी लड़ाकू जेट उड़ाएगा दुश्मनों की नींद, जानें कितना होगा दमदार, इसकी खासियत
इस साल बेंगलुरु एयर शो 2025 में भारत ने एमका का फुल-साइज़ मॉडल दुनिया के सामने रखा था.
नई दिल्ली:

अबतक दुनिया के कुछ ही देशों के पास 5वीं जनरेशन फाइटर जेट्स है. लेकिन अब भारत भी इस रेस में उतर चुका है. जिस स्टेल्थ फाइटर को चीन पाकिस्तान को देनेवाला है, उससे कहीं ज़्यादा खतरनाक फाइटर भारत खुद बनाने जा रहा है. जिसका नाम एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट, यानी एमका (AMCA) है. भारत के पहले 5वीं जनरेशन स्टील्थ फाइटर जेट और इसकी खूबियां जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

बढ़ेगी एयरफोर्स की ताकत

  • इस प्रोजेक्ट का मकसद सिर्फ एयरफोर्स की ताकत बढ़ाना नहीं है, बल्कि भारत को डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भर बनाना भी है.
  • इससे नई टेक्नोलॉजीज़ आएंगी, रोजगार बढ़ेगा
  • भारत का एयरोस्पेस सेक्टर दुनिया में एक मज़बूत प्लेयर बनकर उभरेगा.
  • भारत का ये ‘उड़ता हुआ ब्रह्मास्त्र' जब तैयार होगा, तब भारत की एयर डिफेंस लाइन कितनी घातक होगी, इसका अंदाज़ा आप लगा सकते हैं.

मिशन मोड में प्रोजेक्ट

हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस परियोजना को एक बड़ा बूस्ट दिया है. एमका प्रोजेक्ट के एग्जिक्यूशन मॉडल को मंज़ूरी दे दी गई है. यानी अब इसके प्रोटोटाइप डेवलपमेंट, पार्टनर कंपनियों की तलाश और मैन्युफैक्चरिंग का रास्ता साफ हो गया है. इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) को  सौंपी गई है. जल्द ही ADA एक एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) जारी करेगा, जिसके ज़रिए निजी और सरकारी कंपनियों से पार्टनरशिप की जाएगी. यानी पूरा प्रोजेक्ट अब मिशन मोड में जा चुका है.

एयर शो में दिखा एमका का फुल साइज मॉडल

अब ज़रा इसकी खूबियों पर आते हैं. इस साल बेंगलुरु एयर शो 2025 में भारत ने एमका का फुल-साइज़ मॉडल दुनिया के सामने रखा था. इसकी स्पेसिफिकेशन वाकई में दमदार है. डबल इंजन, सिंगल सीटर, सुपरसोनिक स्पीड - 2500 किमी/घंटा, 10 घंटे तक लगातार उड़ान भरने की क्षमता, और सबसे बड़ी बात स्टेल्थ तकनीक यानी ये दुश्मन के रडार पर नज़र नहीं आएगा.

इस फाइटर जेट में 11 हार्ड प्वाइंट्स हैं यानी इसमें एकसाथ 11 हथियार लगाए जा सकते हैं, वो भी ज़्यादातर अंदर छिपे हुए, ताकि स्टेल्थ बना रहे. ये सिर्फ अटैक ही नहीं, डिफेंस के लिहाज़ से भी जबरदस्त है.

Net-Centric Warfare से लैस घातक हथियार

अब बात करते हैं इसकी टेक्नोलॉजी की.डीआरडीओ का कहना है कि एमका को बनाया जा रहा है एक AI-पावर्ड स्मार्ट फाइटर के तौर पर. इसमें इलेक्ट्रॉनिक पायलट होगा जो Artificial Intelligence से फैसले ले सकेगा, नेट-सेंट्रिक वॉरफेयर सिस्टम जिससे ये बाकी एयरक्राफ्ट्स और बेस से सीधे जुड़ा रहेगा. इंटीग्रेटेड व्हीकल हेल्थ मैनेजमेंट और इंटरनल वेपन बे जो इसे दुश्मन के लिए और भी ज्यादा घातक बना देगा. एमका का डिजाइन इस तरह से किया गया है कि ये बेहद कम विजिबिलिटी में भी ऑपरेशन कर सके, यानी रात हो, धुंध हो, या जाम किए हुए रडार ये उड़ता रहेगा, देखता रहेगा, मारता रहेगा.

कब तक होगा तैयार

पहली उड़ान की उम्मीद साल 2028 में है. वहीं सब कुछ प्लान के मुताबिक चला तो 2034-35 तक ये पूरी तरह से भारतीय वायुसेना में शामिल हो जाएगा. आपको बता दें, भारत पहले ही तेजस जैसे हल्के फाइटर जेट का निर्माण कर चुका है. लेकिन एमका उससे कहीं ज़्यादा एडवांस्ड, भारी, पावरफुल और फिफ्थ जेनरेशन का फाइटर जेट होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com