विज्ञापन
This Article is From May 28, 2025

कन्नड़ भाषा तमिल से पैदा हुई है... कमल हासन के बयान पर क्यों मचा है बवाल, पढ़ें

कमल हासन की टिप्‍पणी की कर्नाटक में तीखी आलोचना की जा रही है. भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने अभिनेता के व्यवहार को अशिष्ट करार दिया है.

कन्नड़ भाषा तमिल से पैदा हुई है... कमल हासन के बयान पर क्यों मचा है बवाल, पढ़ें
कमल हासन की एक टिप्‍पणी से विवाद खड़ा हो गया है. (फाइल)
नई दिल्‍ली :

तमिल मेगास्टार कमल हासन (Kamal Haasan) ने अपनी नई फिल्‍म ठग लाइफ की रिलीज से कुछ सप्ताह पहले चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने बयान से नया विवाद पैदा खड़ा कर दिया है. कमल हासन ने चेन्‍नई में कहा, "आपकी भाषा (कन्नड़) तमिल से पैदा हुई है."  उनकी इस टिप्‍पणी का अब कर्नाटक में विरोध शुरू हो गया है. कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं और कुछ संगठनों के लोगों ने उनके बयान को लेकर तीखा हमला बोला है. 

अभिनेता ने अपने भाषण की शुरुआत "उइरे उरावे तमीज" वाक्यांश से की, जिसका अर्थ होता है "मेरा जीवन और मेरा परिवार तमिल भाषा है." 

कमल हासन ने कन्‍नड़ को लेकर क्‍या कहा?

इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद कन्नड़ अभिनेता शिवराजकुमार की ओर मुड़ते हुए कमल हासन ने कहा, "यह उस जगह मेरा परिवार है. इसलिए वह (शिवराजकुमार) यहां आए हैं. इसलिए मैंने अपने भाषण की शुरुआत जीवन, संबंध और तमिल कहकर की. आपकी भाषा (कन्नड़) तमिल से पैदा हुई है, इसलिए आप भी इसमें शामिल हैं."

कमल हासन की टिप्‍पणी की कर्नाटक में तीखी आलोचना की जा रही है. भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने अभिनेता के व्यवहार को "अशिष्ट" करार दिया और उन पर कन्नड़ का अपमान करने का आरोप लगाया.

कमल हासन ने कन्नड़ का अपमान किया: येदियुरप्‍पा

भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष ने कहा, "अपनी मातृभाषा से प्रेम करना चाहिए, लेकिन इसके नाम पर अनादर दिखाना अशिष्ट व्यवहार है. विशेष रूप से कलाकारों में हर भाषा का सम्मान करने की संस्कृति होनी चाहिए. यह अहंकार और घमंड की पराकाष्ठा है कि कन्नड़ सहित कई भारतीय भाषाओं में अभिनय कर चुके अभिनेता कमल हासन ने अपनी तमिल भाषा के महिमामंडन में अभिनेता शिवराजकुमार को शामिल करके कन्नड़ का अपमान किया है."

येदियुरप्पा ने कन्नड़ फिल्मों में अभिनय कर चुके कमल हासन पर अपने "कृतघ्न व्यक्तित्व" को उजागर करके "कन्नड़ और कन्नड़ लोगों की उदारता" को भूलने का आरोप लगाया.

कन्‍नड़ लोगों से माफी मांगे कमल हासन: येदियुरप्‍पा

उन्‍होंने कहा, "दक्षिण भारत में सद्भाव लाने वाले कमल हासन पिछले कुछ सालों से लगातार हिंदू धर्म का अपमान कर रहे हैं और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं. अब उन्होंने 6.5 करोड़ कन्नड़ लोगों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाकर कन्नड़ का अपमान किया है. कमल हासन को तुरंत कन्नड़ लोगों से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए." 

भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष ने आगे कहा कि अभिनेता इतिहासकार नहीं हैं जो यह परिभाषित करें कि किस भाषा ने किस भाषा को जन्म दिया. 

उन्होंने जोर देकर कहा, "हमें कमल हासन को याद करना चाहिए, जिन्होंने एक सच्चे संत की तरह बात की थी. जिन्होंने कहा था कि कन्नड़ लोग भाषा से नफरत नहीं करते हैं, लेकिन जब कन्नड़ भूमि, भाषा, लोगों, पानी और विचारों की बात आती है तो उन्होंने कभी भी आत्म-सम्मान का त्याग नहीं किया है."

कन्‍नड़ समर्थक समूहोंं ने खोला मोर्चा

कन्नड़ समर्थक समूहों ने अभिनेता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और राज्य में उनकी फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है. उन्होंने बेंगलुरु में भी विरोध प्रदर्शन किया और उनकी फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए. 

कर्नाटक रक्षण वेदिके के नेता प्रवीण शेट्टी ने चेतावनी देते हुए कहा, "हम आपको चेतावनी दे रहे हैं कि अगर आप कन्नड़ और कन्नड़ लोगों के खिलाफ बात करेंगे तो हमें आपकी फिल्म पर प्रतिबंध लगाना होगा." 

कमल हासन की फिल्‍म ठग लाइफ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह करीब चार दशकों के बाद राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लेखक मणिरत्नम के साथ उनकी दूसरी फिल्म है. दोनों ने आखिरी बार 'नायकन' में साथ काम किया था.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com