
Virat Kohli Created History: विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. वह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी की टी20 क्रिकेट में एक टीम की तरफ से शिरकत करते हुए 9000 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. बीते कल (27 मई 2025) आईपीएल के 70वें मुकाबले में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी पारी का 24वां रन पूरा करते हुए यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. खबर लिखे जाने तक उन्होंने आरसीबी की तरफ से शिरकत करते हुए 9030 रन बनाए हैं, जो क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में एक टीम की तरफ से शिरकत करते हुए एक खिलाड़ी की तरफ से बनाया गया सर्वाधिक रन है.
पुरुष टी20 में किसी टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
9004 रन - विराट कोहली - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
6060 रन - रोहित शर्मा - मुंबई इंडियंस
5934 रन - जेम्स विंस - हैम्पशायर
5528 रन - सुरेश रैना - चेन्नई सुपर किंग्स
5314 रन - एमएस धोनी - चेन्नई सुपर किंग्स
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जमकर चला विराट कोहली का बल्ला
बीते कल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली का बल्ला जमकर चला. उन्होंने अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कुल 30 गेंदों का सामना किया. इस बीच 180.00 की स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 10 चौके निकले.
हाई स्कोरिंग मुकाबले में आरसीबी को मिली जीत
बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो लखनऊ में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ऋषभ पंत 61 गेंद में नाबाद 118 रन का योगदान देने में कामयाब रहे. उनके अलावा पारी का आगाज करते हुए मिचेल मार्श ने 37 गेंदों में 67 रनों का योगदान दिया.
विपक्षी टीम की तरफ से मिले 228 रनों के लक्ष्य को आरसीबी की टीम ने 18.4 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान जीतेश शर्मा काफी विस्फोटक अंदाज में नजर आए. उन्होंने महज 33 गेंदों का सामना किया. इस बीच 257.58 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 85 रन बनाने में कामयाब रहे. उनके अलावा विराट कोहली ने 54, जबकि मयंक अग्रवाल ने नाबाद 41 रनों का योगदान दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं