
What To Pack For Kedarnath Journey: एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. आज यानि 2 मई को बाबा केदार के कपाट खुल रहे हैं. केदारनाथ धाम की यात्रा हर श्रद्धालु के लिए एक दिव्य अनुभव होता है. उत्तराखंड की ऊंची पहाड़ियों में स्थित यह मंदिर आस्था और प्राकृतिक सौंदर्य का संगम है. लेकिन, यहां की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए, यात्रा के दौरान सही सामान पैक करना बेहद जरूरी है. केदारनाथ धाम कई मायनों में बेहद खास है. चार धाम में से एक होने के साथ-साथ यह 12 ज्योर्तिलिंगों में से भी एक है. हालांकि, यहां तक पहुंचने का रास्ता मुश्किलों से भरा हुआ है और इसके लिए कठिन चढ़ाई करनी पड़ती है. अपनी यात्रा को आसान बनाने के लिए आपको ये पता होना चाहिए कि बैग में क्या-क्या रखना है. अगर आप भी केदारनाथ जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 10 जरूरी चीजों को अपने बैग में जरूर रखें, ताकि आपकी यात्रा सुखद और सुरक्षित रहे.
केदारनाथ ट्रैक के लिए निकलने से पहले बैग में रख लें ये जरूर चीजें
1. गर्म कपड़े
केदारनाथ की ऊंचाई पर तापमान बेहद ठंडा रहता है, खासकर सुबह और रात के समय. इसलिए, जैकेट, ऊनी कपड़े, दस्ताने और मोजे जरूर रखें.
यह भी पढ़ें: रोज एक सेब खाने से क्या होगा? डॉक्टर भी देते हैं सलाह, जान जाएंगे तो आज से ही शुरू कर देंगे खाना
2. छाता
पहाड़ों से घिरी घाटी केदारनाथ जैसी जगह पर आपको कभी भी बरसात का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए आपको अपने साथ एक छाता जरूर रखना चाहिए.
3. बारिश से बचने के लिए रेनकोट
बारिश के अचानक शुरू होने की संभावना बनी रहती है. एक वाटरप्रूफ रेनकोट साथ रखें ताकि आप बिना किसी परेशानी के यात्रा का आनंद उठा सकें.
4. ट्रेकिंग शूज और स्टिक
केदारनाथ यात्रा के दौरान कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है. इसलिए, मजबूत और आरामदायक ट्रेकिंग शूज़ लेकर जाएं, ताकि आपके पैर सुरक्षित रहें और चलने में कोई दिक्कत न हो.
यह भी पढ़ें: गर्मियों में यूरिक एसिड कम करने के 5 तरीके, जोड़ों का दर्द, अकड़न और सूजन से मिलेगी राहत
5. मेडिकल किट
यात्रा के दौरान थकावट, सिरदर्द, ऊंचाई की समस्या या चोट लग सकती है. अपने बैग में बुनियादी दवाइयां, बैंडेज, पेनकिलर और एंटीसेप्टिक क्रीम जरूर रखें.
6. पानी की बोतल और स्नैक्स
ऊपर की ऊंचाइयों पर एनर्जी बनाए रखना जरूरी होता है. अपने बैग में पानी की बोतल, ड्राई फ्रूट्स, चॉकलेट और हल्के स्नैक्स रखें ताकि आपकी एनर्जी बनी रहे. क्योंकि रास्ते में आपको सिर्फ मैगी, पराठे और चाय ही मिलेगी.
7. टॉर्च और पावर बैंक
अक्सर ठंडे मौसम और ऊंचाई की वजह से बैटरी जल्दी खत्म हो सकती है. टॉर्च और मोबाइल के लिए पावर बैंक जरूर साथ रखें.
8. यात्रा के दस्तावेज और पहचान पत्र
यात्रा के दौरान आपकी पहचान से जुड़े दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या कोई अन्य आईडी प्रूफ साथ रखें. यह होटल बुकिंग और यात्रा परमिट के लिए जरूरी हो सकता है.
यह भी पढ़ें: मोटापा कम करने का कारगर आयुर्वेदिक तरीका, घर पर इस चीज का इस्तेमाल कर पाएं स्लिम बॉडी
9. धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन और चश्मा
सूर्य की तेज रोशनी से त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए सनस्क्रीन और UV प्रोटेक्शन वाला धूप का चश्मा साथ रखें.
10. शुद्ध कपूर
अगर आपको या किसी फैमिली मेंबर को चढ़ाई चढ़ने में कोई समस्या हो तो आप बैग में शुद्ध कपूर भी रख सकते हैं, जिसे ट्रैकिंग के दौरान स्मैल करते रहने से आपकी यात्रा काफी आसान हो सकती है.
केदारनाथ जाने के लिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन?
रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आप उत्तराखंड सरकार के ऑफिशियल पोर्टल पर जा सकते हैं. वहीं, केदारनाथ जाने के लिए हेलिकॉप्टर बुकिंग सर्विस IRCTC हेली यात्रा पर उपलब्ध है. इसके लिए सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल यानी heliyatra.irctc.co.in पर जाएं और साइन-अप पर क्लिक करें.
Watch Video: Male Infertility क्या है? पुरुष बांझपन के लक्षण, कारण और इलाज, जानें सब कुछ
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं