विज्ञापन

इस तरीके से करें जीरा और अजवाइन का सेवन, नहीं जमेगी पेट में गंदगी, हर रोज अपने आप होने लगेगा पेट साफ

Pet Saaf Kaise Kare: पेट की गंदगी को साफ कर कब्जी से निजात दिलाने के लिए जीरा और अजवाइन का नुस्खा काफी फायदेमंद है. यहां जानिए आपको इसे कैसे आजमाना है.

इस तरीके से करें जीरा और अजवाइन का सेवन, नहीं जमेगी पेट में गंदगी, हर रोज अपने आप होने लगेगा पेट साफ
Pet Saaf Karne Ka Tarika: कब्ज दूर करने के लिए जीरा और अजवाइन ऐसी दो अद्भुत सामग्री हैं.

Pet Ki Safayi Karne Ke Upay: आजकल की बदलती लाइफस्टाइल और गलत खानपान के कारण पेट से जुड़ी समस्याएं आम हो गई हैं. पेट में गंदगी जमना, कब्ज, गैस और अपच जैसी समस्याएं हमें कई बार परेशान करती हैं. ऐसे में प्राकृतिक उपायों का सहारा लेना सबसे बेहतर होता है. पेट साफ करने के लिए घरेलू उपाय काफी कारगर हैं. जीरा और अजवाइन ऐसी दो अद्भुत सामग्री हैं, जो न केवल हमारे पेट को साफ रखने में मदद करती हैं, बल्कि पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाती हैं. आइए जानते हैं जीरा और अजवाइन का सही तरीके से सेवन कैसे किया जाए और इसके फायदे क्या हैं.

जीरा कैसे फायदेमंद है? | How Is Cumin Beneficial?

जीरा आयुर्वेद में पाचन सुधारने और पेट की समस्याओं को ठीक करने के लिए प्रमुख सामग्री माना जाता है. यह गैस, अपच और पेट फूलने की समस्या को कम करता है.

यह भी पढ़ें: बंद गोभी का जूस पीने से होते हैं ये बड़े अद्भुत फायदे, जान जाएंगे तो रोज पीना कर देंगे शुरू

अजवाइन के फायदे | Benefits of Ajwain

अजवाइन में थाइमोल नामक तत्व होता है, जो पाचन एंजाइम्स को सक्रिय करता है. यह पेट के क्रैम्प्स, एसिडिटी और कब्ज को दूर करने में मदद करता है.

जीरा और अजवाइन का सेवन करने का सही तरीका | Right Way To Consume Cumin And Ajwain

जीरा-अजवाइन का पानी

  • रात को सोने से पहले एक गिलास पानी में 1 चम्मच जीरा और 1 चम्मच अजवाइन भिगो दें.
  • सुबह इस पानी को हल्का गर्म करके खाली पेट पिएं.
  • यह पेट से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है और पेट साफ करता है.

पाउडर के रूप में सेवन

  • जीरा और अजवाइन को हल्का भूनकर पीस लें.
  • इस पाउडर को एक चुटकी काले नमक के साथ मिलाकर खाना खाने के बाद गर्म पानी के साथ लें.
  • यह पाचन क्रिया को सुधारता है और गैस की समस्या को कम करता है.

यह भी पढ़ें: यूरिक एसिड बढ़ने पर पेशाब में दिखते हैं इसके संकेत, ये 5 लक्षण पहचान समझ जाएं किडनी पर पड़ रहा है जोर

चाय के रूप में

  • एक कप पानी में आधा चम्मच जीरा और आधा चम्मच अजवाइन डालकर उबालें.
  • इसे छानकर गर्म-गर्म पिएं.
  • यह पेट में ठहराव को दूर करता है और एसिडिटी से राहत दिलाता है.

जीरा और अजवाइन के सेवन के फायदे | Jeera Aur Ajwain Ke Fayde

  • पेट साफ रखने में मददगार: जीरा और अजवाइन का नियमित सेवन आंतों में जमी गंदगी को बाहर निकालता है और मल त्याग को आसान बनाता है.
  • गैस और अपच से छुटकारा: ये दोनों सामग्री पेट की गैस और अपच को कम करने में बेहद प्रभावी हैं.
  • पाचन तंत्र को मजबूत बनाना: जीरा और अजवाइन पाचन एंजाइम्स को सक्रिय करते हैं, जिससे खाना सही से पचता है.
  • मोटापा कम करने में मदद: सुबह खाली पेट जीरा-अजवाइन का पानी पीने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है.
  • एसिडिटी और पेट की ऐंठन से राहत: अजवाइन में मौजूद थाइमोल पेट के क्रैम्प्स को दूर करता है और एसिडिटी से राहत दिलाता है.

यह भी पढ़ें: बालों पर एलोवेरा जेल लगाने से क्या होता है? मजबूत और चमकदार बालों के लिए आजमाएं ये कारगर नुस्खा

इन बातों का रखें ध्यान:

  • जीरा और अजवाइन का बहुत ज्यादा सेवन न करें. इससे पेट में जलन हो सकती है.
  • अगर आप गर्भवती हैं या किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, तो डॉक्टर की सलाह लेकर ही इनका सेवन करें.
  • हाई ब्लड प्रेशर के मरीज अजवाइन का सेवन सीमित मात्रा में करें.

जीरा और अजवाइन हमारे किचन में मौजूद सबसे सरल और प्रभावी सामग्रियों में से एक हैं. अगर इन्हें सही तरीके से और रेगुलर सेवन किया जाए, तो पेट से जुड़ी समस्याओं को आसानी से दूर किया जा सकता है. साथ ही, यह आपकी पाचन शक्ति को भी मजबूत बनाता है. तो आज ही अपनी डाइट में जीरा और अजवाइन को शामिल करें और अपने पेट को हेल्दी बनाएं.

Watch Video: डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर में होते हैं ये बड़े बदलाव

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com