मॉडल और अभिनेत्री पेरिस जैक्सन ने संकेत दिए हैं कि वह बाइसेक्सुअल हो सकती हैं. हाल के महीनों में कारा डेलेविंगन के प्रेम में रहीं पेरिस (20) ने अपने प्रशंसकों को बताया कि वे महिलाओं एवं पुरुषों दोनों के प्रति आकर्षित होती हैं, हालांकि वह खुद पर ठप्पा लगने को लेकर चिंतित नहीं हैं.रात से ज्‍यादा बेहतर हैं सुबह के ‘वो खास पल’...  #weejuns #redoneA post shared by Paris-Michael K. Jackalope (@parisjackson) on Jul 15, 2018 at 8:42pm PDT इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' सत्र में पेरिस के एक प्रशंसक ने प्रश्न किया क्या वे बाइसेक्सुअल हैं? उन्होंने जबाव दिया, "मुझे लगता है कि यह वही है जिसे आप कहते हैं लेकिन ठप्पे की जरूरत किसे है."  my everythingA post shared by Paris-Michael K. Jackalope (@parisjackson) on Jul 6, 2018 at 4:59am PDTहालांकि उन्होंने इसकी पुष्टि करने से इनकार कर दिया कि वह डेलेविंगन के साथ हैं या नहीं.