Lesbian Marraige: छतरपुर जिले में बीती रात घर से भागी दो लड़कियां आपस में शादी रचाकर घर लौट आई. दो लड़कियों द्वारा समलैंगिक शादी करने की खबर जैसे फैली लड़कियों के परिजन थाने पहुंच गए और पुलिस के सामने जमकर बवाल काटा. घर से भागी दोनों लड़कियों के परिजनों ने थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें-सीधी की बेटी अनामिका बनेगी डाक्टर, सीएम मोहन से लगाई थी गुहार, अब नीट की तैयारी का सारा खर्च उठाएगी सरकार
दो बालिग युवतियों ने आपसी सहमति से समलैंगिक विवाह कर लिया
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां बुधवार को दो बालिग युवतियों ने आपसी सहमति से समलैंगिक विवाह कर लिया. सूचना मिलते ही दोनों लड़कियों के परिजनों ने शादी का विरोध करते हुए थाने पहुंच गए और जमकर बवाल काटा, जिससे थाने में हंगामे की स्थिति बन गई. पुलिस ने दोनों परिवारों को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी.
बागेश्वर धाम जाकर दोनों युवतियां ने आपसी रजामंदी से रचाई शादी
रिपोर्ट के मुताबिक समलैंगिक रचाकर घर लौटी 23 वर्षीय अंजली रैकवार, पिता आनंद रैकवार, निवासी बजरंग नगर और 21 वर्षीय मोहिनी कुशवाहा, पिता राकेश कुशवाहा, निवासी दुर्गा कॉलोनी के बीच बीते 5 वर्षों से प्रेम संबंध था और गत 12 जनवरी को बागेश्वर धाम गई दोनों युवतियां ने आपसी रजामंदी से शादी रचा ली थी.
ये भी पढ़ें-Escaped Prisoners Returns: 24 घंटे में जेल लौटे फरार हुए तीनों कैदी, परिजन खुद लेकर पहुंचे जिला जेल!
समलैंगिक शादी की खबर सुन थाने पहुंचे दोनों पक्षों में झगड़़ा हो गया
विवाह की सूचना से नाराज मोहिनी के परिजन जबर्दस्ती उसे घर ले जाने के लिए सिविल लाइन थाने पहुंचे. इसको लेकर थाने में दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से दोनों युवतियों को थाने के अंदर बैठाया और मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी.
छतरपुर जिले में सामने आया समलैंगिक विवाह से जुड़ा तीसरा मामला
गौरतलब है कि छतरपुर जिले में यह समलैंगिक विवाह से जुड़ा तीसरा मामला है. इससे पहले, नौगांव थाना क्षेत्र के दौरिया और मउसानिया गांव से भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल पुलिस उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
ये भी पढ़ें-Makar Sankranti Special: 'कच्चा बादाम' के बाद, वायरल हुआ 'लड्डू वाला', सुमधुर गीत सुन थम जाती है भीड़
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं