विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2023

ये कैसी बीमारी? गुथें हुए आटे की तरह हो जाता है शरीर, जहां दबाओ वहां गड्ढा, ओलंपियन लॉरेंस हुए थे इस जानलेवा बीमारी के शिकार

मिस्टर ओकोए ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "चेतावनी! अगर आप डरपोक हैं तो मत देखिए...". ओकोए ने दावा किया कि यह संक्रमण उनके पैर टूटने के बाद शुरू हुआ था.

ये कैसी बीमारी? गुथें हुए आटे की तरह हो जाता है शरीर, जहां दबाओ वहां गड्ढा, ओलंपियन लॉरेंस हुए थे इस जानलेवा बीमारी के शिकार
सेल्युलाइटिस को अक्सर 'साइलेंट किलर' के रूप में जाना जाता है.

फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश ओलंपियन और पूर्व अमेरिकी फुटबॉल डिफेंसिव टैकल लॉरेंस ओकोए एक दुर्लभ बीमारी का शिकार हो गए हैं. दिसंबर में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपने पैर के अगले हिस्से को अपने अंगूठे से छह बार दबाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दबाव छोड़ने के बाद भी उसकी त्वचा में अंगूठे की छाप बनी हुई थी, जैसे कि किसी आटे को दबाया गया हो.

यहां देंखे वीडियो :


मिस्टर ओकोए ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "चेतावनी! अगर आप डरपोक हैं तो मत देखिए..."

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, खिलाड़ी ने टिकटॉक पर कहा कि "ऐसा लगता है कि मैं प्लेडॉफ से बना हूं." 

एथलीट ने बाद में एक अन्य टिकटॉक वीडियो में खुलासा किया कि उसे सेल्युलाइटिस (cellulitis) नामक एक स्किन संबंधित बीमारी हुई है. ओकोए ने दावा किया कि यह संक्रमण उनके पैर टूटने के बाद शुरू हुआ था.

गर्म चाय या कॉफी पीने के शौकीन खबरदार! जानलेवा बीमारी का कारण बन सकता है ये शौक

रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ( Centers for Disease Control and Prevention) के अनुसार, "सेल्युलाइटिस एक आम जीवाणु त्वचा संक्रमण है जो त्वचा के संक्रमित क्षेत्र में लालिमा, सूजन और दर्द का कारण बनता है." बीमारी के इलाज के लिए एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन अगर इसका तुरंत इलाज न किया जाए तो यह जानलेवा हो सकता है. यदि सही समय पर उपचार न किया जाए तो संक्रमण फेशियल लाइनिंग, ऊतक की एक गहरी परत तक फैल सकता है. इसके अलावा, सेल्युलाइटिस का परिणाम शॉक, ऐम्प्यूटेशन और यहां तक ​​​​कि मृत्यु भी हो सकता है.

OMG ! रात को काम कर के सोया लड़का सुबह उठा तो एक आंख थी गायब, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

 सेल्युलाइटिस को अक्सर 'साइलेंट किलर' के रूप में जाना जाता है. मिस्टर ओकोए ने टिक्कॉक वीडियो में कहा कि, लोगों का मानना है कि मुझे कई तरह की अन्य बीमारियाँ हैं. "कई लोग मुझे यह बताने की कोशिश कर रहे थे कि मुझे हृदय रोग या लीवर की बीमारी, गुर्दे की बीमारी, कैंसर और मधुमेह है, लेकिन जाहिर है कि ऐसा नहीं है. मुझे सेल्युलाइटिस नामक एक संक्रमण था. यह मूल रूप से बैक्टीरिया है जो एक खुले घाव से आपके सिस्टम में आ जाता है." इसके साथ उन्होंने जोड़ा कि, "वे पागल छेद जो मेरे पैर में थे अब मौजूद नहीं हैं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com