विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2024

4 चीजों को मिलाकर घर पर बनाएं चमत्कारिक हेयर ऑयल, हफ्तेभर लगाकर देखें असर, गंजी खोपड़ी पर भी उगेंगे नए बाल

Hair Growth Oil: बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए घरेलू उपाय कारगर माने जाते हैं. यहां हम एक ऐसा तेल बनाने की घरेलू विधि बता रहे हैं जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए कारगर है और कुछ ही दिनों में बालों का झड़ना भी रोकने में कामयाब हो सकता है.

4 चीजों को मिलाकर घर पर बनाएं चमत्कारिक हेयर ऑयल, हफ्तेभर लगाकर देखें असर, गंजी खोपड़ी पर भी उगेंगे नए बाल
Hair Growth Oil: यहां हम घर पर एक कारगर हेयर ग्रोथ ऑयल बनाने का तरीका बता रहे हैं.

Homemade Hair Growth Oil: बालों की ग्रोथ न होने से बहुत से लोग परेशान रहते हैं. छोटे बाल या कम बाल होने से गंजेपन की चिंता सताती है. ऐसे में आपने देखा होगा वे लोग जो बालों के झड़ने से परेशान हैं हमेशा यही सवाल करते हैं बालों का झड़ना कैसे रोकें, बालों की ग्रोथ कैसे बढ़ाएं या बाल उगाने के लिए घरेलू उपाय क्या हैं? हालांकि बाल बढ़ाने में योगदान देने वाली चीजों को मिलाकर घर पर ही एक होममेड हेयर ग्रोथ ऑयल बनाया जा सकता है. अगर आप महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स लगाकर थक चुके हैं और नेचुरल तरीके से बालों की ग्रोथ बढ़ाना चाहते हैं तो कुछ होममेड नेचुरल ऑयल आपके लिए चमत्कार कर सकते हैं. यहां हम घर पर एक कारगर हेयर ग्रोथ ऑयल बनाने का तरीका बता रहे हैं जिसे कुछ दिनों तक इस्तेमाल कर आप आसानी से लंबे और घने बाल पा सकते हैं.

घर पर हेयर ग्रोथ ऑयल बनाने का तरीका | How To Make Hair Growth Oil At Home

  • नारियल तेल 2 बड़े चम्मच
  • अरंडी का तेल 1 बड़ा चम्मच
  • आर्गन ऑयल 1 बड़ा चम्मच
  • बादाम का तेल 1 बड़ा चम्मच
  • रोजमेरी एसेंशियल ऑयल 5-10 बूंदें (वैकल्पिक)

इस तरीके से बनाएं:

  • एक कटोरे में नारियल तेल, अरंडी का तेल, आर्गन ऑयल और बादाम का तेल मिलाएं.
  • अच्छी तरह मिश्र होने तक तेलों को एक साथ हिलाएं.
  • इसमें आप एसेंशियल ऑयल मिला सकते हैं.

तेल गरम करना:

तेल के मिश्रण को धीरे से गर्म करें. इसके लिए आप डबल बॉयलर या माइक्रोवेव का इस्तेमाल कर सकते हैं. ध्यान रखें कि यह गर्म हो लेकिन बहुत बहुत ज्यादा गर्म न हो.

अपने बालों को हिस्सों में बांट लें और अपनी उंगलियों से मालिश करते हुए तेल को अपने स्कैल्प पर लगाएं. ध्यान रखें कि पूरा सिर ढका हुआ है. बचे हुए तेल को अपने बालों की पूरी लंबाई पर लगाएं. अपने बालों को शॉवर कैप या गर्म तौलिये से ढक लें, जिससे तेल कम से कम 30 मिनट से एक घंटे तक बालों में लगा रहे.

यह भी पढ़ें: रोटी में ये चीज मिलाकर डेली खाएं, कुछ ही दिनों में दुबले पतले शरीर पर चढ़ेगा मांस, हड्डियां नहीं फौलादी दिखेगा शरीर

शैंपू करना:

अपने बालों को हल्के शैम्पू से अच्छी तरह धो लें. सारा तेल निकालने के लिए आपको दो बार शैम्पू करने की जरूरत हो सकती है. इस होममेड हेयर ऑयल ट्रीटमेंट का प्रयोग हफ्ते में एक बार या जरूरत के अनुसार करें.

How To Turn White Hair To Black | सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कैसे करें? बाल होंगे जड़ों से काले

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com