Natural Weight Loss Tips: बेशक वजन घटाने के लिए डाइट (Weight Loss Diet) के साथ वजन घटाने के व्यायाम (Weight Loss Exercise) को अपनाना जरूरी है. कई लोग मानते हैं कि रनिंग या जॉगिंग करने से वजन घटाया (Jogging For Weight Loss) जा सकता है. वजन घटाने को लेकर कई सारे मिथक हैं कोई रनिंग (Running) और जॉगिंग (Jogging) को वजन घटाने (Weight Loss) के लिए फायदेमंद बताता है तो कोई इसे वजन बढ़ाने में कारगर मानता है. कई शोधों में सामने आ चुका है कि मोटापे (Obesity) को नियंत्रित करने नियमित जॉगिंग सबसे अच्छी एक्सरसाइज पाई गई है. इसके अलावा टहलने, डांस करने और योग से भी तेजी से वजन घटाया (Weight Loss) जा सकता है, लेकिन हैरानी की बात यह भी है कि कई शोध कहते हैं कि तैराकी, साइकिलिंग और स्ट्रेचिंग जैसी एक्सरसाइज मोटापे की रोकथाम (Exercise Obesity Prevention) कारगर नहीं होती हैं! माना जाता है कि अगर आप वजन घटाने के भोजन (Weight Loss Food) के साथ वजन घटाने वाली एक्सरसाइज (Exercise For Weight Loss) या जॉगिंग करें तो आपका वजन तेजी से कम हो (Fast Weight Loss) सकता है. जॉगिंग करने से सेहत भी अच्छी रहती है. जॉगिंग करने से कई बीमारियों को भी दूर करने में मदद मिल सकती है.
आसानी से वजन कम करने के लिए रात को सोने से पहले करें ये काम, तेजी से घटेगा Body Fat और पेट की चर्बी!
कई लोग तो यहां तक कहते हैं कि जॉगिंग करने से आपकी उम्र बढ़ती है. अगर आप नेचुरल तरीके से वजन घटाना (Natural Weight Loss) चाहते हैं और शरीर का एक्स्ट्रा फैट (Extra Fat) कम करना चाहते हैं तो वजन घटाने के लिए जॉगिंग का सहारा ले सकते हैं. यहां हम जॉगिंग के कई सारे फायदों के बारे में भी बता रहे हैं और जॉगिंग करने के कौन से तरीके ज्यादा इफेक्टिव हैं इस सबके बारे में जानें यहां...
वजन घटाने के लिए करें जॉगिंग | How long should I jog to lose weight?
अगर आप वनज घटाने के लिए नेचुरल तरीके ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए जॉगिंग करना फायदेमंद हो सकता है. लॉन्ग-स्टैंडिंग कार्डियो वर्कआउट करने से कैलोरी बर्न होती है और वजन कम होता है. इसके अलावा योग करने से भी वजन घटाने मदद मिलती है और हार्मोनल, पाचन और तंत्रिका तंत्र के बीच संतुलन बनाए रखने से मदद मिलती है.
वजन कम करने के साथ Blood Sugar Level कंट्रोल करने के लिए करें ये एक काम
जॉगिंग से होते हैं ये कमाल के फायदे
- जॉगिंग करने से नेचुरल तरीके से वजन घटाया जा सकता है.
- जॉगिंग पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करता है और इससे पाचन तंत्र सक्रिय हो सकता है.
- हर रोज जॉगिंग से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है जिससे दिनभर आप तरोताजा रह सकते हैं.
- जागिंग से शरीर का पूरा व्यायाम हो जाता है और अच्छी नींद आती है, जो कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है.
- जॉगिंग से शरीर की मांसपेशियां और हड्डियां मजबूत हो सकती है.
- जॉगिंग से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है जिससे दिल मजबूत हो सकता है.
खाली पेट घी का सेवन करने से घटेगा Body Fat, स्किन होगी सॉफ्ट, मिलेंगे सिल्की बाल! और भी कई फायदे
जॉगिंग करने के दौरान बरतें ये सावधानियां
- अगर आपको कोई बीमारी है तो जागिंग से पहले डॉक्टर की सलाह लें.
- जॉगिंग के दौरान हल्के और ढीले कपडे़ पहनिए.
- जॉगिंग के वक्त साधारण पानी की जगह ग्लूकोज पानी की बॉटल को अपने साथ रखें.
- जॉगिंग करने का समय धीरे-धीरे ही बढ़ाएं.
- ऐसी जगह पर जॉगिंग से बचिए जहां पर ट्रैफिक हो, इससे जागिंग के दौरान आपको परेशानी होगी और प्रदूषण से आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचेगा
ऐसे करेंगे जॉगिंग तो आएगा मजा!
- जॉगिंग किसी भी वक्त किया जा सकता है, लेकिन सुबह का वक्त ज्यादा अच्छा हो सकता है.
- जॉगिंग का मजा तभी है जब यह मनोरंजन के साथ करें.
- जॉगिंग एक ही रास्ते पर मत कीजिए, बल्कि हर रोज अपना रास्ता बदलते रहिए, नए रास्ते पर जॉगिंग से आपको अच्छा महसूस होगा.
और खबरो के लिए क्लिक करें
क्या डायबिटीज के मरीज खा सकते हैं केला? जानें Blood Sugar Levels पर क्या होता है केले का असर...
डायबिटीज कंट्रोल करने, वजन घटाने की राह मे रोड़ा बन सकती है चीनी! एक दिन में कितनी चीनी खानी चाहिए?
मीठा खाने से नहीं बढ़ता है Blood Sugar Level! तो क्यों होती है डायबिटीज, क्या हैं इसके कारण
क्या आप भी पानी पीते समय करते हैं ये 5 गलतियां? स्वास्थ्य को हो सकते हैं गंभीर नुकसान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं