विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2023

National Nutrition Week 2023: जानिए भारत में हर साल क्यों मनाया जाता है नेशनल न्यूट्रिशन वीक, क्या है इसका महत्व, इतिहास और इस साल की थीम

देश में न्यूट्रिशन वीक मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में पोषण के लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करना और स्वस्थ और स्वच्छ खानपान की आदतों को बढ़ावा देना है.

National Nutrition Week 2023: जानिए भारत में हर साल क्यों मनाया जाता है नेशनल न्यूट्रिशन वीक, क्या है इसका महत्व, इतिहास और इस साल की थीम
नेशनल न्यूट्रिशन वीक का महत्व.

National Nutrition Week: भारत में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह यानी नेशनल न्यूट्रिशन वीक (National Nutrition Week 2023) हर साल सितंबर के पहले सप्ताह में मनाया जाता है. देश में न्यूट्रिशन वीक मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में पोषण के लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करना और स्वस्थ और स्वच्छ खानपान की आदतों को बढ़ावा देना है. आइए नेशनल न्यूट्रिशन वीक के इतिहास, महत्व और इस साल के थीम के बारे में जानते हैं.

राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का इतिहास (History of National Nutrition Week)

खाएं बस ये 7 चीजें, मिलेगा ऐसा तंदुरुस्‍त शरीर कि दूर होगी हर शरीरिक कमजोरी, डर जाएंगे रोग...

अमेरिकन डायटेटिक एसोसिएशन (एडीए), जिसे वर्तमान में पोषण और आहार विज्ञान अकादमी के रूप में जाना जाता है, ने 1975 में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह की स्थापना की. इस सप्ताह का उद्देश्य स्वस्थ पोषण और सक्रिय जीवन शैली के ढेरों लाभों के बारे में सार्वजनिक जागरूकता पैदा करना है. राष्ट्रीय पोषण सप्ताह को पहली बार भारत में 1982 में मान्यता दी गई थी, जब सरकार ने स्वस्थ पोषण और अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के साथ इसके संबंध के बारे में लोगों को प्रेरित करने, जागरूक करने और शिक्षित करने के लिए कई पहल शुरू की थी.

राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का महत्व (Importance of National Nutrition Week)

उचित पोषण और अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने में इसके महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करके स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से न्यूट्रिशन वीक मनाया जाता है. इसके साथ ही लोगों को खराब पोषण से होने वाली बीमारियों और उनकी रोकथाम के उपायों के बारे में शिक्षित करना, कुपोषण के हानिकारक प्रभावों के बारे में शिक्षित करना, विटामिन और खनिज जैसे उचित पोषक तत्वों के सेवन को बढ़ावा देने जैसे विषयों को लेकर जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से पोषण वीक मनाया जाता है.

पीसीओएस होने पर लेडीज इन डाइट टिप्स को करें फॉलो, जान लें क्या खाएं और किन चीजों से करें परहेज

राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2023 की थीम

यूनिसेफ के मुताबिक, न्यूट्रिशन वीक 2023 की थीम ‘हेल्दी डाइट गाविंग अफॉर्डेबल फॉर ऑल' (Healthy Diet Gawing Affordable for All) यानी ‘सभी के लिए किफायती स्वस्थ आहार' है. न्यूट्रिशन वीक 2023 1 से 7 सितंबर 2023 तक मनाया जाएगा.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com