विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2022

Monsoon Skin Care Tips: स्किन ड्राई हो या ऑयली मॉनसून में इन टिप्स को फॉलो कर पाएं दमकती साफ त्वचा

Skin Care Tips For Monsoon: इस मौसम में बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है. स्किन साफ और हाइड्रेट और एक्ने फ्री रखने के लिए मॉनसून में इन टिप्स को फॉलो करें.

Monsoon Skin Care Tips: स्किन ड्राई हो या ऑयली मॉनसून में इन टिप्स को फॉलो कर पाएं दमकती साफ त्वचा
Oily Skin सबसे ज्यादा Rainy Season में परेशान करती है.

Tips To Get Glowing Clean Skin: स्किन के लिए चमकदार (Glowing Skin) बनाए रखने के लिए मूल नियम आपकी त्वचा को साफ, टोन और मॉइस्चराइज करना जरूरी है, चाहे धूप हो या बारिश. अब समय आ गया है कि आप स्किनकेयर रूटीन (Skin Care Routine) उन प्रोडक्ट्स को मानसून फ्रेंडली प्रोडक्ट्स (Monsoon Friendly Products) से बदलें. अपने चेहरे के लिए सही प्रकार के प्रोडक्ट्स का उपयोग करें जो आपकी त्वचा के प्रकार और त्वचा की समस्याओं (Skin Problems) को ठीक करने पर काम करें. आपको अपने स्किन केयर (Skincare) रूटीन को भी बदलने की जरूरत महसूस हो सकती है.

How to get glowing skin: आपके चेहरे की त्वचा को मॉनसून में देखभाल की जरूरत इसलिए ज्यादा होती है क्योंकि इस मौसम में बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है. स्किन साफ और हाइड्रेट और एक्ने फ्री रखने के लिए मॉनसून में इन टिप्स को फॉलो करें.

मॉनसूम में स्किन का ख्याल रखने के लिए क्या करें? | Here's How You Can Take Care Of Oily Skin In The Monsoon

1. सनस्क्रीन न छोड़ें

सनस्क्रीन हर मौसम में जरूरी है, भले ही बाहर बादल छाए हों. बाहर निकलने से 20 मिनट पहले लगाना याद रखें और हर दो घंटे में फिर से अप्लाई करते रहें जब आप बाहर बिताते हैं.

2. मिनिमल मेकअप का विकल्प चुनें

यह टिप मानसून के लिए काम करती है क्योंकि अगर आप भीग जाते हैं तो आप नहीं चाहते कि काजल आपके चेहरे से नीचे की ओर बहे. जरूर, आप वाटरप्रूफ प्रोडक्ट के लिए जा सकते हैं, लेकिन ये आमतौर पर ऑयल बेस्ड होते हैं और आप नहीं चाहते कि आपकी त्वचा के छिद्र बंद हो जाएं. इसलिए कम से कम मेकअप का उपयोग करें.

मॉनसून में वजन घटाने के लिए 5 जबरदस्त तरीके, पेट की चर्बी कुछ ही दिनों हो जाएगी गायब

3. मॉइस्चराइजर लगाएं

सनस्क्रीन की तरह मॉइश्चराइजर हर मौसम में जरूरी है. त्वचा को नमीयुक्त और हाइड्रेटेड रखने से आपकी तेल ग्रंथियां तेल या सीबम का अधिक उत्पादन नहीं कर पाती हैं. यह आपकी त्वचा को भी स्वस्थ रखता है.

7rrbc07

मॉनसून में ऑयली स्किन के लिए टिप्स | Tips For Oily Skin In Monsoon

  • अपनी त्वचा को दिन में कम से कम दो बार किसी सौम्य फेस वॉश से साफ करें.
  • अगर आपकी त्वचा तैलीय हो जाती है, तो फिर से साफ करें या अतिरिक्त तेल को हटाने के लिए एक टिशू का उपयोग करें.
  • स्किन को हेल्दी और रोमछिद्रों को टाइट रखने के लिए सौम्य टोनर का प्रयोग करें.
  • एक हल्के मॉइस्चराइजर के साथ पालन करें.

हाई शुगर और कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने का अचूक उपाय, खाली पेट पिएं इलायची का पानी

मॉनसून में रूखी त्वचा के लिए टिप्स | Tips For Dry Skin In Monsoon

  • सफाई के बाद अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करें.
  • हाइड्रेटेड रहना.
  • गर्म पानी से नहाने से बचें.
  • कभी भी मेकअप लगाकर न सोएं.

मॉनसून में खुजली वाली त्वचा के लिए टिप्स | Tips For Itchy Skin In Monsoon

  • बिना किसी सुगंध के नेचुरल स्किन केयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग करें.
  • साबुन रहित क्लींजर का प्रयोग करें.
  • सनस्क्रीन को कभी न भूलें.
  • प्रोडक्ट्स का उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट करें.
  • हाइड्रेटेड रहें और सही खाएं.
  • बारिश में भीगने पर तुरंत धो लें.
  • जितना हो सके मेकअप से बचें या गैर-कॉमेडोजेनिक और हाइपोएलर्जेनिक प्रोडक्ट्स का उपयोग करें.

चेहरे से काले धब्बे और बारीक तिल हटाने के लिए 5 घरेलू नुस्खे, सावन के फूल की तरह खिल जाएगी त्वचा

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com