Edited by अनिता शर्मा, Benefits of Walking Barefoot on Grass: घास पर नंगे पैर चलने से सेहत को एक नहीं बल्कि कई सारे फायदे होते हैं. ये आपके दिल, आंख, फेफड़ों और हड्डियों के लिए भी फायदेमंद (Nange Pair Ghas Par Chalne Ke Fayde) होता है.अक्सर लोग पूछते हैं खाली पैर घास पर चलने से क्या होता है, हरी घास पर चलने से क्या होता है या घास पर चलने से क्या फायदा होता है या फिर क्या बाहर नंगे पैर चलना स्वस्थ है? तो आज हम लेकर आए हैं इन सभी सवालों के जवाब. इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं घास पर नंगे पांव चलने के फायदो के बारे में.