Personality Tips: जीवन में सफलता दिलाने में अच्छे पर्सनालिटी (Personality) की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है. प्रभावित करने वाली पर्सनालिटी के लिए कॉन्फिडेंट से भरपूर होना जरूरी होता है. कुछ लोगों के लिए उनका आकर्षक और आत्मविश्वास से भरा (Confident and attractive) व्यक्तित्व मैग्नेट की तरह काम करता है. उनके हर काम में, बात करने के तरीके में आत्मविश्वास झलकता है. यह सही है कि ऐसे लोगों में कुछ खूबियां होती है जो उन्हें भीड़ से अलग करती हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि कौन से ऐसे गुण हैं, जो लोगों को अट्रैक्टिव और कॉन्फिडेंट बनाते हैं आइए जानते हैं अपनी पर्सनालिटी को और अधिक अट्रैक्टिव और कॉन्फिडेंट बनाने के लिए क्या करना चाहिए (Ways to be more confident and attractive).
पर्सनालिटी को और अधिक अट्रैक्टिव और कॉन्फिडेंट बनाने के टिप्स (Tips to be more confident and attractive)
अपनी फिटनेस पर ध्यान दें (Focus on your physical fitness)
अपनी केयर करना कॉन्फिडेंट फील करने का सबसे जरूरी मंत्रा है. हेल्दी लाइफस्टाइल कॉन्फिडेंस को बूस्ट करता है. ये आपको न केवल दिखने में बेहतर करता है बल्कि अट्रैक्टिव फील भी कराता है. सुबह के एक्सरसाइज रूटीन से इसमें आपको काफी मदद मिल सकती है.
पढ़ें और अपडेट रहें (Read books and stay updated)
किताबें पढ़ने की आदत आपके पर्सनालिटी को इंटरेस्टिंग बनाने में मदद कर सकता है. इससे इंटेलेक्चुअल ग्रोथ होती है और और सोचने समझने की क्षमता बढ़ती है. यह आदत आपको कॉन्फिडेंट और सटीक बनने में मदद करेगी.
How To Look Attractive and Confident: जो लोग पब्लिक स्पीकिंग में बेहतर होते हैं वे दूसरों से ज्यादा कॉन्फिडेंट और अट्रैक्टिव नजर आते हैं
अपने कम्युनिकेशन स्किल को निखारें (Hone your communication skills)
कम्युनिकेशन स्किल को बेहतर करने से कॉन्फिडेंट फील करने में काफी मदद मिल सकती है. जो लोग पब्लिक स्पीकिंग में बेहतर होते हैं वे दूसरों से ज्यादा कॉन्फिडेंट और अट्रैक्टिव नजर आते हैं. इसके लिए टॉक शो या लाइफ गुरु के प्रोग्राम्स के गंभीरता से देखें और सीखें.
बॉडी लैंग्वेज को बेहतर बनाएं (Refine your body language)
बॉडी लैंग्वेज व्यक्तित्व का महत्वपूर्ण हिस्सा है. आपके बात करने का तरीका, बैठने या चलने का तरीका और चेहरे के हाव भाव आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताते हैं. कॉन्फिडेंट फील करने के लिए बॉडी लैंग्वेज को बेहतर करने पर ध्यान दें.
आशावादी बनें (Be optimistic)
पॉजिटिव मेंटेलिटी भी पर्सनालिटी को बेहतर बनाने का काम करती है. पॉजिटिव मेंटेलिटी चेहरे से झलकती है और लोगों को आपके करीब लाने का काम करती है. इसलिए खुद को आशावादी बनाएं और हर चीज के अच्छे पहलू पर ध्यान दें.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं