विज्ञापन

देर से टाइप 1 डायबिटीज का इलाज हार्ट डिजीज और मृत्यु का बढ़ाता है खतरा : स्टडी

Type 1 Diabetes: हाल में आए एक नए शोध के मुताबिक, जो लोग वयस्कता में टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित होते हैं, उनमें हार्ट डिजीज और मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है.

देर से टाइप 1 डायबिटीज का इलाज हार्ट डिजीज और मृत्यु का बढ़ाता है खतरा : स्टडी
Type 1 Diabetes: शोधकर्ता अब भी इस बात की खोज करेंगे कि बड़े होने पर टाइप 1 डायबिटीज क्यों होती है.

Type 1 Diabetes: स्टडी एडल्ट्स में शुरुआती डायबिटीज (टाइप 1) के खतरों पर आधारित है. शोधकर्ता डायबिटीज प्रभावित लोगों में हार्ट डिजीज और मृत्यु के जोखिम की जांच करना चाहते थे. खासतौर से 40 साल की आयु के बाद जिनका डायबिटीज का इलाज हुआ है. स्वीडन में कैरोलिंस्का इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं के मुताबिक, "40 साल के बाद जिनका इलाज किया गया, उनकी स्थिति 40 से पहले डायबिटीज का इलाज किए गए लोगों से बेहतर नहीं हैं. इसमें धूम्रपान, खराब ग्लूकोज कंट्रोल और मोटापे को जोखिम का मुख्य कारक बताया गया है."

यह भी पढ़ें: काजू, बादाम भी फेल हैं इस छोटे से मेवे के आगे, शरीर में कूट-कूटकर भर देगा ताकत, क्या आप जानते हैं?

स्टडी में क्या सामने आया?

यूरोपियन हार्ट जर्नल में प्रकाशित अध्ययन ने 2001 और 2020 के बीच वयस्कता में टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित 10,184 लोगों की पहचान की और उनकी तुलना कंट्रोल ग्रुप के 509,172 मिलान वाले लोगों से की. अध्ययन से पता चलता है कि वयस्कता में ही टाइप 1 डायबिटीज वाले इन लोगों में कंट्रोल ग्रुप की तुलना में कैंसर और संक्रमण सहित सभी कारणों से हार्ट डिजीज और मृत्यु का खतरा ज्यादा था.

इलाज के बाद भी खराब सेहत के मुख्य कारण

कारोलिंस्का इंस्टीट्यूट के इंस्टिट्यूट ऑफ एनवायरमेंटल स्टडीज में पोस्टडॉक्टरल फेलो युक्सिया वेई ने कहा कि इलाज के बाद भी खराब सेहत के मुख्य कारण धूम्रपान, ज्यादा वजन/मोटापा और ब्लड शुगर का सही कंट्रोल न होना है. वेई ने आगे कहा, "हमने पाया कि ऐसे लोग इंसुलिन पंप जैसे सहायक उपकरणों का इस्तेमाल कम करते थे."

यह भी पढ़ें: गर्मियों में दही में गुड़ मिलाकर खाने से क्या होगा? अद्भुत फायदे जान आप भी खाने लगेंगे रोज

बड़े होने पर टाइप 1 डायबिटीज क्यों होती है?

शोधकर्ता अब भी इस बात की खोज करेंगे कि बड़े होने पर टाइप 1 डायबिटीज क्यों होती है. वे यह भी देखेंगे कि इस बीमारी के होने का खतरा किन कारणों से बढ़ता है और इसका शरीर के छोटे ब्लड वेसल्स पर क्या असर पड़ता है. इसके अलावा, वे यह भी पता लगाएंगे कि वयस्कों में होने वाली टाइप 1 डायबिटीज का सबसे अच्छा इलाज क्या है. इसमें इंसुलिन पंप के उपयोग और अन्य एडवांस तकनीकों का प्रभाव शामिल है, का भी पता लगाने की जरूरत है.

टाइप 1 डायबिटीज एक गंभीर बीमारी

वयस्कों में टाइप 1 डायबिटीज के जोखिम पर शोध को स्वीडिश रिसर्च काउंसिल और स्वीडिश डायबिटीज फाउंडेशन द्वारा पोषित किया गया था. शोधकर्ताओं का कहना है कि उनका किसी भी कंपनी या व्यक्ति से कोई निजी स्वार्थ नहीं जुड़ा है. शोधकर्ताओं ने कहा कि शोध के नतीजों से यह बात साफ होती है कि टाइप 1 डायबिटीज एक गंभीर बीमारी है, भले ही यह बाद में जीवन में शुरू हो.

Watch Video: Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com