विज्ञापन

International Infection Prevention Week : छोटी आदतें, बड़ी सुरक्षा, संक्रमण रोकथाम सप्ताह क्या सिखाता है हमें?

International Infection Prevention Week : अंतरराष्ट्रीय संक्रमण रोकथाम सप्ताह सिर्फ एक जानकारी देने वाला कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि छोटी-छोटी आदतें भी जीवन बचा सकती हैं.

International Infection Prevention Week : छोटी आदतें, बड़ी सुरक्षा, संक्रमण रोकथाम सप्ताह क्या सिखाता है हमें?
International Infection Prevention Week के बारे में जानें.

International Infection Prevention Week: हर साल अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में दुनिया भर में एक अहम अभियान चलाया जाता है, जिसे कहा जाता है अंतरराष्ट्रीय संक्रमण रोकथाम सप्ताह (International Infection Prevention Week - IIPW). यह सिर्फ एक तारीख नहीं है, बल्कि यह लोगों को एकजुट करने का मौका होता है, ताकि हम सभी मिलकर संक्रमण से जुड़ी परेशानियों को कम कर सकें.

संक्रमण रोकथाम सप्ताह (International Infection Prevention Week)

क्यों मनाया जाता है यह सप्ताह?

संक्रमण का असर सिर्फ किसी एक व्यक्ति तक सीमित नहीं होता. एक छोटी सी लापरवाही पूरे परिवार, अस्पताल या समुदाय को प्रभावित कर सकती है. इसी बात को समझाने और लोगों को सावधानी बरतने के लिए यह सप्ताह मनाया जाता है.

इसका मकसद क्या है?

इस अभियान का मकसद सिर्फ जानकारी देना नहीं है, बल्कि लोगों के सोचने और काम करने के तरीके में बदलाव लाना भी है. यह समझाने की कोशिश होती है कि साफ-सफाई और छोटे-छोटे नियमों को अपनाकर हम कैसे बड़ी बीमारियों को दूर रख सकते हैं.

मुख्य उद्देश्य क्या हैं?

ये भी पढ़ें- हर रोज सुबह खाली पेट कर लीजिए करी पत्तों का सेवन, उसके बाद जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते

1. लोगों को जागरूक करना

इस सप्ताह के दौरान कई एक्टीविटीज होती हैं जिनमें बताया जाता है कि किस तरह की सावधानी से संक्रमण को रोका जा सकता है. जैसे- सही ढंग से हाथ धोना, मास्क पहनना, साफ वातावरण बनाए रखना.

2. डॉक्टरों और नर्सों को भी याद दिलाना

सिर्फ आम लोगों को ही नहीं, बल्कि अस्पतालों में काम करने वाले लोगों को भी यह याद दिलाया जाता है कि उनकी छोटी सी लापरवाही किसी के जीवन को खतरे में डाल सकती है.

3. मिलकर काम करना जरूरी है

बीमारी को रोकने के लिए सिर्फ डॉक्टर या मरीज की कोशिश काफी नहीं होती. परिवार के लोगों, देखभाल करने वालों और अस्पताल के सभी स्टाफ को एक टीम की तरह काम करना पड़ता है.

कब मनाया जाता है?

यह सप्ताह हर साल अक्टूबर के तीसरे रविवार से शुरू होकर शनिवार तक चलता है. तारीखें हर साल बदलती हैं, लेकिन समय एक जैसा रहता है.

इसका महत्व क्या है?

-अस्पतालों में फैलने वाले संक्रमण कम होते हैं.
-कई बार लोग अस्पतालों में इलाज कराने जाते हैं और वहां किसी और संक्रमण का शिकार हो जाते हैं. IIPW का मकसद ऐसे मामलों को कम करना है.

बीमारियां फैलने से रोकी जा सकती हैं

जब लोग जागरूक होते हैं और जरूरी सावधानी अपनाते हैं, तो संक्रमण का फैलाव खुद-ब-खुद कम हो जाता है.

जनता का स्वास्थ्य बेहतर बनता है

जब संक्रमण की रोकथाम होती है, तो समाज की सेहत भी बेहतर रहती है. इससे अस्पतालों पर बोझ कम होता है और लोगों का जीवन आसान बनता है.

मरीजों की सुरक्षा बढ़ती है

साफ-सुथरे माहौल और नियमों के पालन से मरीजों को ठीक होने में मदद मिलती है.

ऑफिशियल डेट

हर साल अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में अंतरराष्ट्रीय संक्रमण रोकथाम सप्ताह. जो रविवार से शुरू होता है और शनिवार तक मनाया जाता है. इस साल ये सप्ताह 19 से 25 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है.

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com