Hair Growth Home Remedies: बालों का झड़ना, उम्र से पहले गंजापन आज के समय में ऐसी समस्या है जिससे अमूमन लोग परेशान हैं. बालों के झड़ने की कई वजहें हो सकती है.कई बार बालों पर कई सारे केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना भी इसकी एक वजह हो सकती है. वहीं आजकल का लाइफस्टाइल, खानपान और बढ़ता प्रदूषण भी इसका कारण हो सकते हैं. ऐसे में झड़ते बालों को रोकने औप बालों की ग्रोथ बढ़ने के लिए लोग खई तरह के ट्रीटमेंट की तरफ भागते हैं. लेकिन ये बहुत ही महंगे होते हैं और इसके साथ ही ये कितने फायदेमंद होंगे इसके बारे में भी कुछ कहा नहीं जा सकता है. इसलिए बेहतरी इसी मे हैं कि इस तरह की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप घरेलू नुस्खों की मदद लें. घरेलू नुस्खों को लेकर सबसे अच्छी बात यह है कि यह बालों को किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचाते हैं. आज हम आपको घर पर आसानी से तैयार किए जाने वाले एक हेयर टॉनिक के बारे में बताएंगे जो आपके बालों की ग्रोथ करने में मदद कर सकता है.
बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए हेयर टॉनिक ( Home made Hair Tonic for Hair Growth | Long Hair)
इस हेयर टॉनिक को बनाने के लिए आपको चाहिए करी पत्ते (Curry Leaves), नीम की पत्तियां (Neem Leaves), लौंग और चाय की पत्ती.
ये भी पढ़ें: ठंड की शुरुआत में ही खा लिए ये 5 फूड, तो पूरे सीजन नहीं लगेगी ठंड, सर्दी-जुकाम की तो बात ही मत करना
इस टॉनिक को बनाने के लिए इन दोनों पत्तियों को बराबर मात्रा में लेकर पानी से अच्छे से धोलें. अब एक चम्मच चाय की पत्ती और 3-4 लौंग को पानी में डालकर उबाल लें. अब इस पानी को छानकर कटोरी में निकाल लें. इसमें 4-5 बूंद नारियल का तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर दें. इसे अपने बालों की जड़ों पर लगा लें. अब करी पत्ती और नीम की पत्तियों में फ्रेश एलोवेरा जेल को इसमें डालें. बता दें कि 2-3 पत्तियों के रस को निकालकर इसमें डालें. आप जेल के अलावा छिलके के साथ भी इसे मिला सकते हैं. अब इसमें चाय की पत्ती और लौंग वाला पानी डालकर इसको मिक्सी में ब्लेंड कर दें. इसके बाद इसे छन्नी से छानकर इसके रस को निकाल लें. अब इस हेयर टॉनिक को अपने बालों की जड़ों पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. आपके बालों का झड़ना तो बंद होगा साथ ही हेयर ग्रोथ में भी ये टॉनिक मदद कर सकता है. बता दें कि बेहतर रिजल्ट के लिए आप इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं. ठंड के मौसम में इस हेयर टॉनिक को एक बार भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं