Wrinkles Home Remedy: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन बेदाग और ग्लोइंग बने. लेकिन बढ़ती उम्र के साथ लोगों के चेहरे पर झुर्रियां आने लगती है और फेस की स्किन ढीली पड़ने लगती है. फेस पर झुर्रियां होने पर चेहरे पर काले रंग के दाग से बन जाते हैं जो देखने पर अच्छे नहीं लगते हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए बाजार में कई तरह के महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स मिलते हैं लेकिन इनसे रिजल्ट हमेशा बेहतर मिले ऐसा जरूरी नही है. कई बार स्किन ट्रीटमेंट और महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बाद भी इनसे छुटकारा नहीं मिल पाता है बल्कि इसमें मौजूद केमिकल्स स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. अगर आप भी चेहरे की झाइयों से निजात पाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी चीज को आपके किचन में मौजूद होती है और उसका इस्तेमाल आपको झाइयों से छुटकारा दिला सकता है.
गर्दन, हाथ और पैरों में जमा कालापन हो जाएगा गायब, बस शहद में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें
झाइयों से छुटकारा पाने के लिए कैसे करें नींबू का इस्तेमाल
गर्मी का मौसम हो या फिर सर्दी का नींबू हर मौसम में इस्तेमाल किया जाता है. ये न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि कई स्किन केयर में भी इस्तेमाल किया जाता है. वहीं इसका इस्तेमाल झाइयों को कम करने में भी मदद मिलती है. आइए जानते हैं इसका इस्तेमाल कैसे करें.
नींबू और दही का इस्तेमाल
झाइयों को दूर करने के लिए आप नींबू और दही का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच दही लें और फिर इसमें 1 चम्मच नींबू का रस डालकर मिक्स कर लें. अब इस पैक को अपने फेस पर लगा कर छोड़ दें. जब ये सूख जाए तो इसे सादे पानी से चेहरा धो लें. आप हफ्ते में 2 बार इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Weight loss और Blood Sugar कंट्रोल करेगी एक कप कॉफी, बस बनाते वक्त ध्यान रखें ये एक बात...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं