Baby Skin Care Tips: बच्चों की स्किन काफी नाजुक होती है, ऐसे में गर्मी के दिनों में उनकी स्किन की केयर और भी जरूरी हो जाती है. गर्मी में बच्चों को रैशेज होने का डर होता है, गर्मी में स्किन से जुड़ी और कई समस्याएं होती है. ऐसे में बच्चों की स्किन की केयर के लिए आप एक से बढ़कर एक महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का यूज करते हैं, लेकिन अगर आप बच्चे की स्किन केयर के लिए नेचुरल प्रोडक्ट की तलाश में हैं तो अरारोट पाउडर एक बेहतरीन ऑप्शन है. आइए अरारोट पाउडर के फायदों के बारे में जानें और जानते हैं कि यह आपके बच्चे की स्किन केयर रूटीन के लिए क्यों जरूरी है.
बच्चे की स्किन के लिए अरारोट पाउडर के फायदे | Benefits of Arrowroot Powder For Baby's Skin
1. डायपर रैश से आराम
डायपर से होने वाली रैश स्किन की एक आम समस्या है जो कई शिशुओं को प्रभावित करती है. डायपर से होना वाला गीलापन बैक्टीरिया के पनपने का कारण बनता है, जिससे धब्बे और रैशेज हो सकते हैं. इस पर अरारोट पाउडर का इस्तेमाल करने से राहत मिलती है, क्योंकि इसमें सोखने वाले गुण होते हैं. ये नमी को रोकता है और बैक्टीरिया के विकास और रैशेज की संभावना को कम करता है.
हर रात को चेहरे पर इस तेल को लगाने से स्किन के निशान हो जाएंगे गायब, कसावट के साथ चमक भी आएगी
2. सूजन और जलन से राहत
अरारोट पाउडर में जिंक, विटामिन बी6, पोटेशियम के साथ ही आयरनजैसे जरूरी न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो सूजन और जलन से राहत देने में मददगार हैं. ये सभी पोषक तत्व स्किन को पोषण और सुरक्षा देते हैं, जिससे आपके बच्चे को रैशेज की वजह से होने वाली सूजन से राहत मिलती है.
3. स्किन को रखे हेल्दी
अरारोट पाउडर स्किन की बनावट में सुधार करता है, एक्स्ट्रा ऑयल को कम करता है और हेल्दी और स्मूथ स्किन देता है. अरारोट पाउडर का इस्तेमाल आपके बच्चे की नाजुक स्किन को हेल्दी और मुलायम रखने में मदद कर सकता है.
अरारोट पाउडर का इस्तेमाल कैसे करें? | How To Use Arrowroot Powder?
- सबसे पहले प्रभावित हिस्से को हल्के गर्म पानी और हल्के साबुन से साफ कर लें.
- अब एक साफ टॉवल से थपथपा कर सुखा लें.
- अरारोट पाउडर को सीधे प्रभावित जगह पर लगाएं या इसे नारियल के तेल में मिलाकर कर लगाएं.
- अपने बच्चे की स्किन इससे धीरे-धीरे मालिश करें.
What is Thalassaemia? | Causes and Types | मां-बाप की इस कमी से होता है बच्चे को थैलेसीमिया..
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं