Weight Loss In Winter: सर्दियों में तेजी से वजन कैसे घटाएं? डाइट में शामिल करें ये 3 चीजें

Weight Loss In Winter: सर्दियां आते ही वजन तेजी से बढ़ता है, लेकिन आप अपने आहार (Winter Diet) में कुछ बदलाव करते हैं तो बढ़ते वजन को रोकने के साथ ही कम भी कर सकते हैं. यहां हैं ऐसी 3 चीजें जिन्हें आहार में शामिल कर आप सर्दियों के मौसम में भी तेजी से वजन कम (Weight Loss) कर सकते हैं- 

Weight Loss In Winter: सर्दियों में तेजी से वजन कैसे घटाएं? डाइट में शामिल करें ये 3 चीजें

Weight Loss In Winter: सर्दियों में वजन कम करने में मदद करेंगी ये 3 चीजें.

खास बातें

  • सर्दियां आते ही कुछ लोगों का वजन तेजी से बढ़ता है
  • आहार (Winter Diet) में बदलाव कर वजन को कम किया जा सकता है.
  • जानें कैसे तेजी से कम करें वजन.

Winter Diet Foods for Weight Loss: तेजी से वजन कैसे कम करें, वह भी सर्दियों के ऐसे मौसम में जब आप जमकर तला-भुना खाने के लिए क्रेविंग महसूस करते हैं. सर्दियों के मौसम में वजन तेजी से बढ़ता है. क्योंकि इस मौसम में लोग शारीरिक रूप से कम सक्रिय होते हैं और आहार में तला-भुना ज्यादा शामिल हो जाता है. ऐसे में अगर आप वजन कम करने के लिए भोजन (Weight Loss In Winter) की बात करें, तो यह एक मुश्किल काम साबित होता है. सर्दियां आते ही कुछ लोगों का वजन तेजी से बढ़ता है, लेकिन आप अपने आहार (Winter Diet) में कुछ बदलाव कर इस बढ़ते वजन को रोकने के साथ ही साथ कम भी कर सकते हैं. चलिए हम आपको बताते हैं ऐसी 3 चीजों के बारे में जिन्हें आहार में शामिल कर आप सर्दियों के मौसम में भी तेजी से वजन कम (Weight Loss) कर सकते हैं- 

Herpes Simplex: मुंह पर पानी वाले छाले हो सकते हैं हर्पीज़! जानिए क्या होता है Herpes, प्रकार, कारण, लक्षण और असर

सर्दियों में खाने में शामिल करें ये 3 चीजें और बिना कुछ करे तेजी से वजन घटाएं (How To Lose Weight Without Exercise)

1. सर्दियों में तेजी से वजन घटाने में मदद करेगी गाजर: 

सर्दियों के मौसम में बहुत से विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर सब्जियां और फल बाजार में मौजूद होते हैं. इस मौसम में गाजर का हलवा खाने की क्रेविंग किसे नहीं होती. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही गाजन वजन कम करने में आपकी मदद कर सकती है. जी हां, गाजर में भरपूर मात्र में फाइबर होता है. इसके साथ ही यह कैलोरी में भी होता है. तो सोचिए इन दो चीजों का मेल एक और तो आपकी भूख कंट्रोल होगी और दूसरी और यह आपकी दिन भर की कैलोरी सीमा को भी पार नहीं होने देगा. तो अगर आपको सर्दियों में वजन कम करना है तो अपने आहार में गाजर को जगह दें. आप आहार में गाजर का जूस शामिल कर सकते हैं. इसमें अगर आप चुकंदर भी शामिल कर लेते हैं तो यह सोने पर सुहागा की तरह होगा. 
 

Vitamin D Deficiency: रोज बस आधा घंटा करें ये काम, नहीं होंगी ये बीमारियां!

Premature Ejaculation: शीघ्रपतन की समस्या को दूर करेंगे ये 8 फूड

2. सर्दियों में तेजी से वजन कम करना है तो लें मेथी

यह तो हर कोई जानता है कि मेथी या मेथी दाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. लेकिन कैसे? असल में मेथी डाइजेशन को बेहतर बनाने में मददगार है. क्योंकि हरी मेथी सर्दियों में आती है और यह एक मौसमी सब्जी है तो इस मौसम में आप इसके गुणों का सबसे ज्यादा फायदा उठा सकते हैं. मेथी शरीर को गर्मी देने में मददगार है, जो मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाता है. इसके साथ ही यह तांबा, पोटेशियम, कैल्शियम, लोहा, सेलेनियम, जस्ता, मैंगनीज और मैग्नीशियम जैसे खनिजों से भरपूर होती है. वजन कम करने के लिए मेथी का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आपको करना बस यह है कि कुछ मेथी दानों को भून लें और पीस लें. इससे एक पाउडर तैयार होगा. सुबह खाली पेट पाली के साथ जरा सा पाउडर मिलकार पी लें. इसके अलावा आप यह भी कर सकते हैं कि रात को मेथीदाना भिगो कर रख दें और सुबह उठकर सबसे पहले उसे पानी को पी लें और मेथी दानों को चबा लें

Controlling Blood Sugar: डायबिटीज डाइट में शामिल करें यह एक चीज, कंट्रोल होगा ब्लड शुगर लेवल

आप खुश हैं अपने यौन जीवन से? हेल्थ कोच द्वारा दिए गए टिप्स यहां पढ़ें

lqu6e43g

Weight Loss In Winter: सर्दियों में तेजी से वजन कम करने के लिए अपने आहार में दालचीनी को शामिल करें.

Diabetes: करेला है ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए अचूक रामबाण! जानें इस सुपरफूड के गजब फायदे

3. सर्दियों में तेजी से वजन घटाने में मदद करेगी दालचीनी

दालचीनी को डायबिटीज रोगियों के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. वजन कम करने में दालचीनी मददगार साबित हो सकती है. वजन कम करने के लिए आपको करना बस यह है कि दिन में तीन बार गर्म पानी के साथ शहद और दालचीनी के सेवन करें. इससे वजन कम होता है. सबसे पहले इस ड्रिंक को सुबह लें, दूसरी बाद नाश्ते के बाद और तीसरी बार रात को सोने से पहले इसे पीएं. इससे आपके शरीर से धीरे-धीरे फैट घटता जाता है. 

और खबरों के लिए के क्लिक करें

Anil Kapoor ने खोला अपनी फिटनेस का राज, जानिए कौनसे वर्कआउट करते हैं अनिल कपूर

Healthy Skin: पीले रंग के ये फल स्किन को देंगे ग्लो और रखेंगे हेल्दी! दिखेंगे सबसे अलग

Weight Loss: तेजी से वजन घटाने में ये 5 फल करेंगे कमाल! ये हैं मोटापा घटाने के 5 जबरदस्त टिप्स  

Winter Allergies: सर्दियों में बढ़ जाती है एलर्जी की समस्या, जानें कारण, लक्षण और बचाव के तरीके

Skin Care Tips: रात में सोने से पहले आजमाएं ये ट्रिक्स, अगले ही दिन स्किन पर दिख जाएगा असर!

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Winter Health: सर्दियों में इन कारणों से आती है ज्यादा नींद, जानें सुबह जल्दी उठने के तरीके