
Animal Based Sunscreen Recipe : गर्मी का मौसम आते ही बाजार में कई तरह की सनस्क्रीन क्रीम दिखाई देती हैं. इनमें से ज्यादातर प्रोडक्ट ऐसे होते हैं जिनमें केमिकल, बीजों के तेल और कई बार ऐसे तत्व भी शामिल होते हैं जो स्किन के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं. कई बार इन्हें लगाने से एलर्जी, जलन या स्किन से जुड़ी दूसरी समस्याएं भी हो सकती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी सनस्क्रीन भी है जो पूरी तरह नेचुरल है, बेहद असरदार है और जिसमें जानवरों से मिलने वाली सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है? यह एनिमल बेस्ड घरेलू सनस्क्रीन किसी भी ट्रेडिशनल सनस्क्रीन से लाखों गुना बेहतर मानी जा सकती है. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका और इसके फायदे.
एनिमल बेस्ड सनस्क्रीन (Animal Based Sunscreen Recipe)
ये भी पढ़ें- हाई यूरिक एसिड वाले लोगों को मूंगफली खानी चाहिए या नही, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
सामग्री जो आपको चाहिए
इस घरेलू सनस्क्रीन को बनाने के लिए कुछ आसान चीजों की जरूरत होती है, जो आपको घर में या किसी भी देसी बाजार में मिल जाएंगी:
- दो बड़े Beewax यानी मोम
- आधा कप नारियल का तेल
- आधा कप Tallow यानी वसा
- थोड़ा सा जिंक ऑक्साइड (बिना खुशबू वाला)
कैसे बनाएं ये सनस्क्रीन?
1. सबसे पहले एक डबल बॉयलर तैयार करें. इसके लिए एक बर्तन में एक इंच पानी डालें और इसे उबालने के लिए रखें.
2. इसमें ऊपर एक दूसरा कटोरा रखें और उसमें मोम, नारियल तेल और टैलो डालें.
3. अब इन सभी चीजों को धीरे-धीरे गर्म करें और पिघलने दें.
4. जब यह अच्छी तरह पिघल जाए, तब इसमें थोड़ा जिंक ऑक्साइड मिलाएं और अच्छी तरह हिलाएं.
5. अब इसे आंच से उतार लें और कुछ मिनट तक ठंडा होने दें.
6. जब मिश्रण थोड़ा गाढ़ा हो जाए, तो हाथ से या ब्लेंडर से इसे अच्छे से मिलाएं ताकि एयर भरकर यह क्रीम जैसा बन जाए.
फायदे जो इसे खास बनाते हैं
- यह पूरी तरह नेचुरल है, यानी इसमें कोई नकली केमिकल नहीं.
- जानवरों की चर्बी में स्किन को पोषण देने वाले तत्व होते हैं जो धूप से बचाने में मदद करते हैं.
- नारियल का तेल स्किन को नमी देता है और जलन से बचाता है.
- ज़िंक ऑक्साइड एक नेचुरल सन प्रोटेक्टर है जो यूवी किरणों से सुरक्षा करता है.
- यह क्रीम लंबे समय तक स्किन पर टिकी रहती है और बार-बार लगाने की जरूरत नहीं पड़ती.
Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं