विज्ञापन
Story ProgressBack

धूप से नहीं पड़ेगा रंग काला, जानें 5 चीजों से घर पर कैसे बनाएं नेचुरल सनस्क्रीन | HOMEMADE SUNSCREEN | Safe for Kids

Homemade Natural Sunscreen : गर्मियों के मौसम में सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए सबसे ज्यादा सनस्क्रीन का इस्तेमाल किया जाता है. अगर ये होममेड हो तो उसकी बात ही अलग है. आइए जानते हैं कैसे बनाएं घर पर सनस्क्रीन.

Read Time: 3 mins
धूप से नहीं पड़ेगा रंग काला, जानें 5 चीजों से घर पर कैसे बनाएं नेचुरल सनस्क्रीन | HOMEMADE SUNSCREEN | Safe for Kids
How to make natural sunscreen cream at home: होममेड सनस्क्रीन बनाने का तरीका.

Homemade Natural Sunscreen : मौसम के करवट बदलते ही सर्दियों के जाने का समय आ गया है वहीं गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है. गर्मी के मौसम में न सिर्फ हमारा रहन-सहन और खान-पान बदल जाता है. बल्कि डेली रूटीन में इस्तेमाल किए जाने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Beauty Product) भी पूरी तरह से बदल जाते हैं. अब हमें सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणों से बचने के लिए सनस्क्रीन (sunscreen) का मुख्य तौर पर इस्तेमाल करना होता है.

वैसे तो सनस्क्रीन सर्दियों में भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन गर्मियों में इन किरणों का अन्य मौसम के बदले ज्यादा हानिकारक असर देखने को मिलता है. अगर आप होममेड सनस्क्रीन (Homemade Sunscreen) बनाने का प्लान कर रहे हैं तो आज के इस आर्टिकल में आपको बेहद सरल विधि बता रहे हैं, जिससे आप घर पर ही सनस्क्रीन बनकर तैयार कर सकते हैं.

Read: बेरंग होता है पसीना, फिर भी कपड़े क्यों हो जाते हैं दागदार? कारण जानकर रह जाओगे दंग

Latest and Breaking News on NDTV

गर्मियों में इन किरणों का अन्य मौसम के बदले ज्यादा हानिकारक असर देखने को मिलता है.

घर पर कैसे बनाएं सनस्क्रीन (How to make natural sunscreen cream at home)

होम मेड नेचुरल सनस्क्रीन क्रीम बनाने में ऐसी सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है जो कुछ हद तक धूप से बचाव करती है. हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि घर पर बने सनस्क्रीन मार्केट के सनस्क्रीन जितना प्रभावशाली नहीं होगा, लेकिन एक बार तो ट्राई किया जा सकता है और ये पूरी तरह नेचुरल है. आइए जानते हैं इसे बनाने में क्या सामग्री लगेगी और उसकी विधि.

सामग्री:

  1. नारियल तेल 1/4 कप 
  2. शिया बटर 1/4 कप 
  3. जिंक ऑक्साइड पाउडर (गैर-नैनो) 2 बड़े चम्मच 
  4. बीसवैक्स पेलेट्स 1 बड़ा चम्मच 
  5. ऑप्शनल एसेंशियल ऑयल की 10 बूंदें (खुशबू के लिए)

घर पर कैसे बनाएं सनस्क्रीन

  • एक डबल बॉयलर या उबलते पानी के बर्तन के ऊपर एक कटोरे में, नारियल तेल, शिया बटर, बीसवैक्स पेलेट्स को एक साथ पूरी तरह पिघलने तक मिलाएं. 
  • जब पिघल कर मिल जाएं तो इन्हें हीट से अलग करें, और ठंडा होने तक मिलाएं.
  • अब इसमें जिंक ऑक्साइड पाउडर धीरे-धीरे करके मिक्स करें. अच्छी तरह पेस्ट में घुलने तक इसे मिक्स करें. 
  • अगर एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे भी पूरी तरह मिक्स करें.
  • अब इस पेस्ट को किसी एयर टाइट कंटेनर में पैक करके रखें.
  • घर से बाहर निकलने से पहले अपने चेहरे और हाथों पर लगाएं. 

How can I remove tan from my face quickly | Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
डायबिटीज के मरीज दूध में मिलाकर पी लें ये एक चीज, कंट्रोल में रहेगा ब्लड प्रेशर
धूप से नहीं पड़ेगा रंग काला, जानें 5 चीजों से घर पर कैसे बनाएं नेचुरल सनस्क्रीन | HOMEMADE SUNSCREEN | Safe for Kids
त्रिकोणासन करने से मसल्स मजबूत, पाचन और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार, यहां पढ़ें ट्राएंगल योग करने का तरीका और फायदे
Next Article
त्रिकोणासन करने से मसल्स मजबूत, पाचन और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार, यहां पढ़ें ट्राएंगल योग करने का तरीका और फायदे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;