विज्ञापन

ब्लड शुगर कंट्रोल रखने के लिए फूड टाइमिंग कितनी जरूरी? जानिए किस समय खाना चाहिए और कब नहीं

Food Timing For Diabetes: ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए सिर्फ सही खाना ही नहीं, बल्कि सही समय पर खाना भी उतना ही जरूरी है. क्या आप जानते हैं कि डायबिटीज में कब और कितना खाना चाहिए? आइए यहां जानते हैं...

ब्लड शुगर कंट्रोल रखने के लिए फूड टाइमिंग कितनी जरूरी? जानिए किस समय खाना चाहिए और कब नहीं
Food Timing For Diabetes: सुबह के समय शरीर की इंसुलिन सेंसिटिविटी सबसे ज्यादा होती है.

Eating Schedule For Diabetics: अगर आप डायबिटीज से जूझ रहे हैं या ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखना चाहते हैं, तो सिर्फ यह जानना काफी नहीं कि क्या खाना चाहिए. यह भी जानना जरूरी है कि कब खाना चाहिए. अक्सर लोग हेल्दी फूड्स का चुनाव तो कर लेते हैं, लेकिन उनकी खाने की टाइमिंग गड़बड़ होती है. यही गलती ब्लड शुगर को बिगाड़ सकती है. हमारा शरीर एक बायोलॉजिकल क्लॉक के अनुसार काम करता है, जिसे सर्कैडियन रिद्म कहते हैं. यह क्लॉक तय करती है कि कब पाचन सबसे अच्छा होता है, कब इंसुलिन सबसे प्रभावी होता है और कब शरीर एनर्जी को स्टोर करता है. अगर हम इस क्लॉक के अनुसार खाना खाएं, तो ब्लड शुगर को बेहतर तरीके से कंट्रोल किया जा सकता है.

फूड टाइमिंग क्यों है इतनी जरूरी? (Why is Food Timing so Important?)

1. इंसुलिन की सेंसिटिविटी समय के साथ बदलती है

सुबह के समय शरीर की इंसुलिन सेंसिटिविटी सबसे ज्यादा होती है. इसका मतलब है कि सुबह खाया गया खाना शरीर बेहतर तरीके से प्रोसेस करता है और ब्लड शुगर को स्थिर रखता है.

2. देर रात खाना ब्लड शुगर बढ़ा सकता है

रात को शरीर की मेटाबॉलिक एक्टिविटी धीमी हो जाती है. अगर आप देर रात भारी खाना खाते हैं, तो वह ठीक से पचता नहीं और ब्लड शुगर बढ़ सकता है.

इसे भी पढ़ें: नींबू के रस में मिलाएं ये बीज और इस तरह करें सेवन, वजन घटाने की रफ्तार हो जाएगी दोगुनी

3. लंबे समय तक भूखा रहना भी नुकसानदायक है

अगर आप बहुत देर तक खाना नहीं खाते, तो शरीर में ग्लूकोज की कमी हो सकती है, जिससे अचानक ब्लड शुगर गिर सकता है. इसके बाद जब आप खाते हैं, तो शुगर तेजी से बढ़ता है.

कब खाना चाहिए? सही फूड टाइमिंग क्या है? | When Should One Eat? What is the Right Food Timing?

1. सुबह का नाश्ता (7:00–9:00 AM):

दिन की शुरुआत में नाश्ता करना बेहद जरूरी है. यह शरीर को एनर्जी देता है और ब्लड शुगर को स्थिर रखता है. नाश्ते में फाइबर, प्रोटीन और हेल्दी फैट शामिल करें जैसे ओट्स, अंडा, फल, नट्स.

2. दोपहर का भोजन (12:30–2:00 PM):

दोपहर का खाना शरीर की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करता है. इसमें सब्जियां, दाल, रोटी, ब्राउन राइस जैसे बैलेंस डाइट लें. बहुत देर से खाना न खाएं. इससे ब्लड शुगर बढ़ सकता है.

3. शाम का नाश्ता (4:30–6:00 PM):

आपको शाम में हल्का स्नैक लेना चाहिए, ताकि रात के खाने तक ब्लड शुगर स्थिर रहे. भुने चने, फल या स्प्राउट्स अच्छे विकल्प हैं.

ये भी पढ़ें: चावल के पानी में मिलाएं ये चीज, बालों का झड़ना और डैंड्रफ दोनों से मिलेगा छुटकारा

4. रात का खाना (7:00–8:30 PM):

रात का खाना हल्का और जल्दी खा लेना चाहिए. देर रात खाने से ब्लड शुगर बढ़ने का खतरा होता है. खाने में सब्जियां, सूप या एक रोटी के साथ हल्की दाल लें.

कब नहीं खाना चाहिए?

1. देर रात (9:30 PM के बाद): इस समय शरीर आराम की स्थिति में होता है. खाना पचने में मुश्किल होती है और ब्लड शुगर बढ़ सकता है.

2. बहुत लंबे फास्ट के बाद भारी खाना: इससे ब्लड शुगर में अचानक उछाल आ सकता है. फास्ट के बाद हल्का और संतुलित खाना लें.

3. स्ट्रेस या गुस्से में खाना: मानसिक तनाव के समय खाना खाने से पाचन प्रभावित होता है. इससे ब्लड शुगर अस्थिर हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: किस विटामिन की कमी से चिड़चिड़ापन होता है?

कैसे काम करती है फूड टाइमिंग? | How does food timing work?

सर्कैडियन रिद्म के अनुसार, सुबह इंसुलिन सबसे प्रभावी होता है. रात को इंसुलिन रेस्पॉन्स कमजोर होता है, जिससे शुगर बढ़ने की संभावना रहती है. इर्रेगुलर खाने की आदतें शरीर की ग्लूकोज प्रोसेसिंग को बिगाड़ देती हैं.

ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए सिर्फ सही खाना ही नहीं, बल्कि सही समय पर खाना भी उतना ही जरूरी है. अगर आप तय समय पर संतुलित भोजन करें, तो शरीर बेहतर तरीके से ग्लूकोज को प्रोसेस करता है और डायबिटीज को मैनेज करना आसान हो जाता है.

Watch Video: ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण, कारण और इलाज | Brain Tumor In Hindi

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com