Way to Remove Unwanted Hair Home Remedies: शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए अक्सर लोग वैक्स, हेयर रिमूवल क्रीम्स का इस्तेमाल करते हैं. जहां वैक्स आपको दर्द देती है वहीं हेयर रिमूवल क्रीम्स से आने वाली स्मेल भी काफी परेशान करने वाली होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके किचन में मौजूद कुछ चीजें अनचाहें बालों को हटाने में आपकी मदद कर सकते हैं. ये घरेलु नुस्खे शरीर पर मौजूद अनचाहें बालों को आसानी से हटा सकते हैं. तो आइए जानते हैं घर पर किस तरह से बनाएं हेयर रिमूवल पेस्ट. ये नुस्खे बिना वैक्सिंग के फेस हेयर को रिमूव करने में आपकी मदद कर सकते हैं.
घर पर कैसे बनाएं हेयर रिमूवल क्रीम ( Hair Removal Cream Home Remedies)
यह भी पढ़ें: सुबह उठते ही खाएं ये 1 चीज हफ्तेभर में कम हो जाएगा वजन, फूला हुआ पेट भी हो जाएगी फुस्स
इस हेयर रिमूवल क्रीम को बनाने के लिए आपको चाहिए हल्दी, नमक, कच्चा दूध और चीनी. इन सभी चीजों को मिलाकर आप हेयर रिमूवल क्रीम बना सकते हैं. आइए जानते हैं इस क्रीम को बनाने और यूज करने की तरीका.
इस क्रीम को बनाने के लिए एक बाउल में थोड़ी सी हल्दी, 1 चम्मच शक्कर, 2 चम्मच आटा और कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें. ये पेस्ट न तो ज्यादा पतला होना चाहिए और न बहुत गाढ़ा. अब इस पेस्ट को बालों के डायरेक्शन पर लगा लें. इसको अच्छे से सूख जाने के बाद बालों के अपोजिट डायरेक्शन में रगड़ते हुए इस निकालें. पूरी तरह से मसाज करते हुए इस पेस्ट को निकाल दें. बेहतर रिजल्ट के लिए इस पेस्ट को हफ्ते में तीन बार जरूर इस्तेमाल करें
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं