विज्ञापन

हार्ट में छल्ला या स्टेंट डालना क्या है? कब पड़ती है इनकी जरूरत, जानें इसके बारे में सबकुछ

When Are Heart Stents Needed: यहां जानिए स्टेंट और छल्ला क्या होते हैं, किन स्थितियों में इनकी जरूरत पड़ती है और हार्ट हेल्थ को बनाए रखने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

हार्ट में छल्ला या स्टेंट डालना क्या है? कब पड़ती है इनकी जरूरत, जानें इसके बारे में सबकुछ
स्टेंट और छल्ला क्या होते हैं, किन स्थितियों में इनकी जरूरत पड़ती है?

Heart Rings Vs Stent: हार्ट डिजीज की बढ़ती संख्या के चलते कई मरीजों को स्टेंट या छल्ला लगाने की जरूरत पड़ती है. यह प्रक्रिया तब की जाती है जब दिल की धमनियों में ब्लॉकेज आ जाता है और ब्लड फ्लो ठीक से नहीं हो पाता है. स्टेंट एक छोटी जालीनुमा ट्यूब होती है, जिसे संकीर्ण धमनियों (यानि खून बहने के बहुत कम जगह होना) को खोलने के लिए लगाया जाता है, जिससे हार्ट को पर्याप्त ब्लड और ऑक्सीजन मिल सके. छल्ला भी हार्ट फंक्शनिंग को सुधारने में सहायक होता है. यहां हम जानेंगे कि स्टेंट और छल्ला क्या होते हैं, किन स्थितियों में इनकी जरूरत पड़ती है और हार्ट हेल्थ को बनाए रखने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: सुबह बासी मुंह नीम की पत्तियां चबाने के अद्भुत फायदे, ये 5 लोग तो जरूर आदत में कर लें शुमार

स्टेंट या छल्ला क्या होता है?

स्टेंट एक छोटी सी जालीनुमा नलिका होती है, जिसे कोरोनरी आर्टरी में डाला जाता है ताकि ब्लड फ्लो को सही किया जा सके. जब धमनियों में कोलेस्ट्रॉल जमने के कारण ब्लॉकेज हो जाता है, तब यह प्रक्रिया की जाती है. छल्ला यानी रिंग भी इसी तरह की तकनीक होती है, जो हार्ट फंक्शनिंग को सुधारने के लिए इस्तेमाल होती है.

स्टेंट लगाने की जरूरत कब पड़ती है?

हार्ट अटैक के बाद: अचानक ब्लड फ्लो रुकने पर डॉक्टर स्टेंट लगाने की सलाह देते हैं.
सीवियर ब्लॉकेज: जब धमनियों में बहुत ज्यादा रुकावट आ जाए और दवाओं से कोई सुधार न हो.
एंजाइना (सीने में दर्द): बार-बार सीने में दर्द होने पर हार्ट तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए स्टेंट लगाया जाता है.
अनियमित ब्लड फ्लो: जब दिल तक सही मात्रा में खून न पहुंच पाए.

यह भी पढ़ें: शरीर से हाई यूरिक एसिड जल्दी कम करने के लिए खाना शुरू करें ये चीजें और इन फूड्स से करे परहेज

स्टेंट लगवाने के फायदे (Benefits of Getting a Stent)

  • ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है.
  • हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है.
  • मरीज जल्दी रिकवरी करता है और सामान्य जीवन जी सकता है.
  • हार्ट की कार्यक्षमता में सुधार आता है.
  • स्टेंट लगवाने के बाद ध्यान देने योग्य बातें
  • हेल्दी डाइट लें और तले-भुने खाने से बचें.
  • नियमित व्यायाम करें और तनाव कम करने के उपाय अपनाएं.
  • धूम्रपान और शराब से बचें.
  • डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवाएं लेते रहें.

हार्ट में स्टेंट या छल्ला लगवाना एक प्रभावी मेडिकल प्रक्रिया है, जो गंभीर हार्ट पेशेंट्स के जीवन को बचाने में मदद करती है.

Watch Video: Male Infertility क्या है? पुरुष बांझपन के लक्षण, कारण और इलाज, जानें सब कुछ

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com