विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2018

प्रेग्नेंसी में स्मोकिंग: बच्चे के कानों पर पड़ सकता है बुरा प्रभाव...

तंबाकू के संपर्क में आने से तीन साल की आयु वाले बच्चों में श्रवण शक्ति का नुकसान 4.6 फीसदी रहा, चार महीने के होने पर अप्रत्यक्ष रूप से धूम्रपान के संपर्क में आने से संबंधित जोखिम 30 फीसदी रहा.

प्रेग्नेंसी में स्मोकिंग: बच्चे के कानों पर पड़ सकता है बुरा प्रभाव...
टोक्यो: गर्भावस्था एक ऐसा समय है जो हर महिला के लिए बेहद खास है. अपने भीतर एक जान को महसूस करना, नौ महीनों तक उससे एकशरीर रहना वाकई न भुलाए जाने वाला समय है. इस दौरान हर महिला अपनी सेहत और खाना-पान का खास ध्यान रखती है ताकि उसके बच्चे को किसी तरह की परेशानी न हो. लेकिन फिर भी कई बार अनजाने में की गई गलतियों का प्रभाव बच्चे के स्वास्थ्य पर भी पड़ जाता है. ऐसी ही एक गलती है स्मोकिंग...

शोधकर्ताओं का कहना है कि अगर आप मां बनने की योजना बना रही हैं, तो धूम्रपान छोड़ दीजिए. गर्भावस्था के दौरान या जन्म के बाद आपके बच्चे के तंबाकू के संपर्क में आने से उसकी श्रवण शक्ति को नुकसान हो सकता है. शोधकर्ताओं के अनुसार, गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान के संपर्क में आने वाले बच्चों में 68 फीसदी श्रवण संबंधी विकारों में वृद्धि देखी गई.

जादू की तरह कम होगा बेली फैट, इस तरह कलौंजी करेगी यह कमाल...

आयुर्वेद: पीपल है गुणों की खान, कई रोगों में है लाभकारी

न आएं इन झूठे 4 घरेलू नुस्खों के फेर में, नहीं करेंगे सफेद बालों को काला!


क्या होता है प्रभाव
जापान के क्योटो विश्वविद्यालय के कोजी कवाकामी ने कहा, "यह शोध साफ तौर पर दिखाता है कि गर्भावस्था के दौरान तम्बाकू के धुएं के संपर्क में आने और जन्म के बाद इससे बचाए रखने से बच्चों में सुनने संबंधी दिक्कतों के जोखिम को कम किया जा सकता है." इस शोध का प्रकाश 'पीडियाट्रिक एंड पेरीनेटल इपिडेमिओलॉजी' नामक पत्रिका में किया गया है. इसमें तीन साल के 50,734 बच्चों के आंकड़े शामिल हैं.

क्या कहते हैं आंकड़े
इस समूह में से 3.8 फीसदी सिर्फ गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान के संपर्क में आए, 3.9 फीसदी चार महीने पर अप्रत्यक्ष रूप से धूम्रपान के संपर्क में आए और 0.9 फीसदी गर्भावस्था के दौरान व चार महीने पर तंबाकू के संपर्क में आए बच्चे शामिल थे.

घरेलू नुस्खे: दांत में है दर्द, तो ये 5 उपाय आएंगे काम

अगर बढ़ाना है वजन, तो इस्तेमाल करें बाजरे से बना ये फूड

पेट में जलन, गैस, अपच और पेट से जुड़ी हर परेशानी का इलाज है ये 7 फूड


इनके नतीजों से पता चला है कि तंबाकू के संपर्क में आने से तीन साल की आयु वाले बच्चों में श्रवण शक्ति का नुकसान 4.6 फीसदी रहा, चार महीने के होने पर अप्रत्यक्ष रूप से धूम्रपान के संपर्क में आने से संबंधित जोखिम 30 फीसदी रहा.

(इनपुट आईएएनएस)

और खबरों के लिए क्लिक करें.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com