विज्ञापन

विदेश में रहती थी बेटी...खाए जा रहा था अकेलापन, खालीपन को दूर करने के लिए 59 साल की महिला हुई प्रेग्नेंट

जब उम्र ज्यादा हो जाए तो कई बार सपने अधूरे रह जाते हैं, लेकिन चीन की इस 59 साल की महिला ने साबित कर दिया कि दिल का जुनून और हिम्मत हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती. IVF के जरिए बेटे को जन्म देकर उन्होंने जिंदगी का नया अफसाना लिखा है.

विदेश में रहती थी बेटी...खाए जा रहा था अकेलापन, खालीपन को दूर करने के लिए 59 साल की महिला हुई प्रेग्नेंट
59 साल की चीनी महिला ने IVF की मदद से दिया बच्चे को जन्म, जानें क्यों लिया इतना बड़ा रिस्क

59 Year Old Mother Baby Birth: पूर्वी चीन की 59 वर्षीय महिला की बेटी विदेश में रहती है, जिसकी वजह से उन्हें और उनके पति को अकेलापन महसूस होता था. दो साल पहले उन्होंने फैसला किया कि वे फिर से मां बनना चाहती हैं. उम्र ज्यादा होने के बावजूद उन्होंने IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) का सहारा लिया और एक बेटे को जन्म दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: scmp

जोखिम भरी गर्भावस्था, हिम्मत से मुकाबला (IVF baby birth China)

SCMP के मुताबिक, डॉक्टरों ने बताया कि 59 साल की उम्र में गर्भधारण बेहद जोखिम भरा होता है. उन्हें गर्भावस्था के दौरान ब्लड प्रेशर, किडनी की समस्या और पैरों में सूजन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अस्पताल की वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि, इस उम्र में मां बनने का फैसला साहस का परिचायक है.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: scmp

समय से पहले हुआ प्रसव (Premature Delivery)

महिला ने 33 हफ्ते 5 दिन की गर्भावस्था में सीजरियन डिलीवरी के जरिए बेटे को जन्म दिया. नवजात का वजन 2.2 किलो था और मां-बच्चे दोनों स्वस्थ हैं. उन्होंने बताया कि बेटे को देखकर उनका पुराना सपना सच हो गया और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

ये भी पढ़ें:- 16 बार जुड़वां, 7 बार तिड़वां और 4 बार चौगुने...पढ़ें 27 बार प्रेग्नेंट हुई 69 बच्चों की मां की कहानी

अकेलेपन से लेकर मातृत्व तक का सफर (Journey from Loneliness to Motherhood)

यह कहानी न सिर्फ उम्र की बंदिशों को तोड़ने वाली है, बल्कि यह दिखाती है कि मेडिकल साइंस और इंसान की हिम्मत से जीवन में नया सवेरा लाया जा सकता है. अकेलेपन को मात देकर मां बनने का यह सफर बेहद प्रेरणादायक है. 59 साल की इस महिला ने साबित किया कि जिंदगी के हर पड़ाव पर उम्मीद और हिम्मत से बड़ी कोई ताकत नहीं होती. 

ये भी पढ़ें:- स्कूल जाने से भागता बच्चा और हार न मानने वाली मां, 41 सेकंड के वीडियो ने छू लिया दिल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com