इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की गई है, जिसमें तकरीबन 90 साल की उम्र की एक बुजुर्ग महिला को देखा जा सकता है. वीडियो में बोली गई बातों के अनुसार यह महिला इस वक्त अपनी पोती के साथ है. वह अपनी दादी से बात कर रही है. अचानक से आप देख सकते हैं कि वह बुजुर्ग महिला रोना शुरू कर देती है. इस पर पोती उनसे सवाल करती है कि वह रो क्यों रही हैं. बुजुर्ग का जवाब सुनकर उनकी खुद की पोती ही क्या पूरी की पूरी इंटरनेट बिरादरी इमोश्नल हो गई है.
इस वीडियो को देखकर यह तो पता नहीं चलता कि यह कहां का है और इस वीडियो में दिख रही महिला कौन हैं. लेकिन एक बात जिससे सब रिलेट कर सकते हैं वह है इस महिला के इमोशन्स. असल में महिला अपनी पोती के साथ बैठी हैं और अचानक से रोने लगती हैं. जब पोती पूछती है कि आप क्यों रो रहे है, तो वह कहती हैं कि मैं खुश हूं कि तुमने मेरे लिए वक्त निकाला और मुझसे मिलने आईं. वह आगे उस महिला को आशिर्वाद भी देती हैं.
इस वीडियो का कैप्शन है:
ग्रेंडमां, आप रो क्यों रही हैं?
खुशी से, जोकि मुझे महसूस हो रही है.
और आप खुश क्यों हैं?
क्योंकि तुमने मेरे लिए टाइम निकाला.
तुम एक अच्छी महिला हो.
मैं तुम्हें पूरे दिल से प्यार करती हूं.
एक नजर इस वीडियो पर:
इस वीडियो को देखने वाले ज्यादातर लोगों ने कमेंट में हार्ट इमोजी दी है. बहुत से लोगों ने अपने ग्रेंड पेरेंट्स को याद किया है. एक यूजर ने लिखा कि उन्हें इसे देखकर रोना आ गया. अब सवाल यह उठता है कि क्या वाकई हमारे समाज में बुजुर्ग इतने अकेले हो गए हैं. अगर आप भी अपने परिवार के बुजुर्गों को खुश और स्ट्रेस फ्री रखने के लिए क्या कर सकते हैं. यहां हैं कुछ टिप्स-
कैसे रखें बुजुर्गों का ख्याल
समय दें
एक चीज जो इस वीडियो से समझ आती है वह यह कि आपको अपने बड़ों को समय देने की जरूरत है. यह उनके जीवन का वह समय है जब वे रिटायर महसूस करते हैं. ऐसे में उनके पास वक्त ही वक्त है और वे चाहते हैं कि जिन बच्चों के लिए वे जीवन भी काम करते रहे वे उनको वक्त दें. तो उनकी इस इच्छा का मान रखें.
सलाह को सुनें
जिस उम्र में वे हैं उनके पास जीवन का अनुभव है. हो सकता है कि आज के समय के अनुसार अब उनकी राय काम न कर रही हो. लेकिन उनकी राय को सुनें और सराहें भी. भले ही स्थिति उनकी सलाह से बिगड़ी हो, आप करें मन की लेकिन उनके सामने सहमती जाहिर कर उन्हें खुश तो कर ही सकते हैं न.
फैमिली गेट टू गैदर
आप तो उनके बच्चे हैं ही साथ ही महीने में एक बार एक फैमिली गेट टू गैदर रखें. जिसमें आप कजन्स को इनवाइट कर सकते हैं. सभी अपने अपने फोन साइड में रख उनके साथ कुछ समय बिताएं.
उनकी पसंद का खाना
माना कि वे अब ज्यादा स्पाइसी नहीं खा सकते. डॉक्टर ने भी बहुत कुछ खाने से परहेज कहा है. फिर भी कभी कभी आप उनकी पसंद का खाना बना सकते हैं. इससे उन्हें खास बहसूस होगा.
Fact Check: क्या ऑक्सीजन लेवल बढ़ाती है Aspidosperma Q? डॉक्टर से जानें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं