विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2023

Happy Rose Day 2023: वैलेंटाइन वीक का पहला दिन, आज है रोज डे, जानिए गुलाब के सेहत और चेहरे के लिए 8 गजब फायदे

Rose Day 2023: गुलाब प्यार और दुलार का प्रतीक है. अक्सर अपनी भावनाओं को जताने के लिए हम अपने मनपसंद व्यक्ति को गुलाब देते हैं. इसके अलावा गुलाब के स्वास्थ्य और त्वचा लाभ भी हैं. वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) में रोज डे पर जानें गुलाब के जबरदस्त फायदे.

Happy Rose Day 2023: वैलेंटाइन वीक का पहला दिन, आज है रोज डे, जानिए गुलाब के सेहत और चेहरे के लिए 8 गजब फायदे
Rose Day 2023: वैलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे होता है.

Rose Day 2023: आज यानि 7 फरवरी 2023 को रोज डे है. वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) शुरू हो चुका है. इस हफ्ते का पहला दिन रोज डे होता है वहीं आखिरी दिन वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के रूप में मनाया जाता है. आज के दिन कपल्स एक दूसरे को गुलाब भेंट करते हैं जो अपनी भावनाएं व्यक्त करने का एक इशारा मात्र है. गुलाब शायद सबसे प्राचीन औषधीय पौधों में से एक है. गुलाब के फूल का उपयोग (Rose Uses) कई बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता रहा है. आप यह जानकर दंग रह जाएंगे कि गुलाब का फूल वास्तव में आपको कई स्वास्थ्य लाभों से रूबरू करा सकता है. यहां इस खास मौके पर हम आपके लिए गुलाब के स्वास्थ्य लाभों और त्वचा लाभों की लंबी लिस्ट लेकर आए हैं.

रोज डे 2023 पर जानें गुलाब के गजब फायदे | Know Amazing Benefits Of Rose On Rose Day 2023

1) मुहांसों से छुटकारा दिला सकता है

एंटीबैक्टीरियल गुलाब में फाइटोकेमिकल्स होते हैं जो रोगाणुओं और जीवाणुओं को नष्ट करने में प्रभावी हैं. अगर आप मुंहासों से पीड़ित हैं और इससे निपटने के लिए कुछ प्राकृतिक उपायों की तलाश कर रहे हैं, तो गुलाब जल आपकी मदद कर सकता है. इसके अलावा, इसमें एंटीसेप्टिक यौगिक, फेनिल इथेनॉल होता है जो गुलाब जल को मुंहासे के खिलाफ प्रभावी बनाता है.

सफेद बालों को फिर से काला करने के लिए 4 कारगर देसी जुगाड़, मिलेगी नेचुरल काले, घने बालों की सौगात

2) वजन कम करने का गुलाबी तरीका

किसने सोचा होगा कि अपने नाश्ते के सलाद में कुछ गुलाब की पंखुड़ियां डालने से दिन में बाद में खाने की इच्छा कम हो जाएगी? माना जाता है कि गुलाब की पंखुड़ियों में ऐसे यौगिक होते हैं जो मेटाबॉलिज्म में सुधार करते हैं. गुलाब की पंखुड़ियां शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में भी मदद करती हैं, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है. एक गिलास पानी उबालें और उसमें कुछ (15-20) गुलाब की पंखुड़ियां डालें. जब पानी गुलाबी हो जाए तो गैस बंद कर दें. एक चुटकी दालचीनी पाउडर और एक चम्मच शहद मिलाएं. इस चाय को नियमित रूप से पिएं.

3) उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करने में मददगार

ब्यूटी प्रोडक्ट्स में गुलाब मिलाया जाता है. गुलाब का इसेंशियल ऑयल स्वभाव से एंटी-ऑक्सीडेंट है और उम्र बढ़ने के संकेतों का मुकाबला करने में बेहद प्रभावी है. यह फ्री रेडिकल्स को हटा देता है जो यूवी डैमेज को कम करने में आपकी मदद करते हुए फाइन लाइन्स और झुर्रियां को भी हटाने में सहायता कर सकता है. गुलाब का तेल त्वचा की नमी को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है.

हेल्दी ब्रेन, हार्ट और हड्डियों के साथ Vitamin B12 से शरीर में पूरे होते हैं ये 12 काम, इन फूड्स को खाकर बढ़ाएं लेवल

4tsrpta

4) विटामिन सी का स्रोत

कहते हैं, गुलाब का पौधा विटामिन सी का एक शानदार स्रोत है. विटामिन सी त्वचा की उम्र बढ़ने से लड़ने में मदद करता है क्योंकि यह फ्री रेडिकल्स के खिलाफ स्किन सेल्स को सपोर्ट करता है. गुलाब की पंखुड़ियां कोलेजन उत्पादन को बढ़ाकर त्वचा की उम्र बढ़ने से भी लड़ती हैं.

5) कामोत्तेजक

गुलाब एक प्राकृतिक कामोत्तेजक भी माना जाता है और जुनून को बढ़ाता है. कहते हैं आयुर्वेद गुलाब को एक औषधीय जड़ी बूटी के रूप में मानता है जो हमारे शरीर को यौन रूप से सक्रिय महसूस करने में मदद करता है.

सुबह की ये 6 आदतें बढ़ा देती हैं आपका वजन, अचानक निकलने लगेगा पेट और बिगड़ जाएगा शेप

6) गुलाबी होठों के लिए 

एक चम्मच दूध की मलाई और शहद की कुछ बूंदों में गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर लिप मास्क बनाएं. हर बार एक ताजा पेस्ट तैयार करें. होठों पर लगाएं 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें. सादे पानी से धो लें.

7) तनाव को कम करने में मददगार

गुलाब की पंखुड़ियां स्ट्रेस को दूर करने और दिमाग को शांत करने में मदद कर सकती हैं. शोध से पता चलता है कि गुलाब की पंखुड़ी को नहाने के पानी में डालने से इन लक्षणों को काफी हद तक कम करने में मदद मिल सकती है.

बालों का झड़ना रोकने, डैंड्रफ हटाने और Hair Growth के लिए रामबाण है मेथी, यूं करें इस्तेमाल

8) सुगंध के लिए

गुलाब की पंखुड़ियों को भाप से डिस्टिल करके गुलाब जल बनाया जाता है. गुलाबजल सुगंधित होता है और इसे कभी-कभी केमिकल से भरे परफ्यूम के विकल्प के रूप में हल्की प्राकृतिक सुगंध के रूप में उपयोग किया जाता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com